Rourkela News: रेल लाइन निर्माण के लिए जमीन की माप-जोख करने पहुंचे आरएसपी अधिकारियों का डुमेरता के ग्रामीणों ने किया विरोध

Rourkela News: आरएसपी की नयी रेल लाइन बिछाने के लिए जमीन की माप जोख करने डुमेरता गांव पहुंचे अधिकारियों का लोगों ने जमकर विरोध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 11:12 PM

Rourkela News: बिसरा प्रखंड क्षेत्र की बंडामुंडा पंचायत के डुमेरता गांव में राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की ओर से रेल लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर सोमवार सुबह आरएसपी के अधिकारियों की टीम जमीन की मापी करने पहुंची थे. लेकिन उन्हें स्थानीय ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. एसडीपीओ निर्मल महापात्र के समझाने तथा आगामी दिनों में आरएसपी के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करवाने का भरोसा देने के बाद ग्रामीण शांत हुए. जानकारी के अनुसार, डुमरता से राउरकेला स्टील प्लांट के बीच आरएसपी प्रबंधन की ओर से नयी रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू होने को है. इस निर्माण कार्य को लेकर आरएसपी के कुछ अधिकारी पुलिस बल के साथ सोमवार को डुमेरता गांव पहुंचे थे. आरएसपी अधिकारियों की ओर से रेल लाइन बिछाने के लिए जमीन चिह्नित किये जाने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने एकजुट होकर इसका विरोध किया.

जमीन अधिग्रहण करने के बाद न मुआवजा दिया, न ही नौकरी मिली : ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना था कि इससे पहले भी आरएसपी के द्वारा गांव के अंदर से रेल लाइन निर्माण करायी गयी थी, लेकिन उस दौरान जिन ग्रामीणों की जमीन आरएसपी ने अधिग्रहण की थी, उन्हें आज तक मुआवजा या नौकरी नहीं मिली है. राउरकेला स्टील प्लांट के पदाधिकारियों ने एकबार फिर आदिवासी ग्रामीणों की जमीन हड़पकर रेल लाइन बिछाने की योजना बनायी है. जिससे हम इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि जिनकी जमीन पर रेल लाइन बिछायी जायेगी, पहले उन्हें उचित मुआवजा दिया जाये, इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो. ग्रामीणों के विरोध के बाद आरएसपी के पदाधिकारी जमीन मापी का कार्य बंद कर बैरंग ही लौट गये.

दो दर्जन ग्रामीणों की जमीन आ रही निर्माण के दायरे में

हालांकि घटनास्थल पर मौजूद डीएसपी निर्मल कुमार महापात्र ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द राउरकेला स्टील प्लांट के अधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में एक शांति कमेटी बैठक का आयोजन किया जायेगा, ताकि समस्या का समाधान निकल सके. जिस पर ग्रामीणों ने यह भी मांग रखी है कि इस बैठक की सूचना ग्रामीणों को समय रहते दी जानी चाहिए, ताकि ग्रामीण बैठक में भाग ले सकें. आरएसपी की इस नयी रेल लाइन के निर्माण के दायरे में बरकानी, बनिया टोली, सिनेमा टोली, स्कूल टोली, महतो टोली, डुमेरता और बाहागढ़ के करीब दो दर्जन ग्रामीणों की जमीन आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version