दुर्गा पूजा को लेकर राउरकेला महानगर निगम की तैयारी अधूरी, लोगों को हो रही परेशानी
दुर्गा पूजा के मद्देनजर स्टील टाउनसीप में व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. पंडालों के रास्ते में जमीन समतल करने का कार्य जारी है. बिजली व्यवस्था का काम लगभग पूरा होने की स्थिति में है.
राउरकेला : केंद्रीय पूजा कमेटी (सीपीसी) के अंतर्गत स्टील टाउनशिप, सिविल टाउनशिप तथा फर्टिलाइजर टाउनशिप में करीब 100 से अधिक स्थानों पर पंडाल बनाकर महिषासुर मर्दिनी दुर्गा की पूजा होती है. इस पूजा को लेकर कुछ दिनों पहले एडीएम सह आरएमसी आयुक्त सह सीपीसी के अध्यक्ष डॉ शुभंकर महापात्र की उपस्थिति में तैयारी बैठक हुई थी. जिसमें पूजा कमेटियों की मांग के अनुसार सड़क व बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया था. तीनों जोन में से स्टील टाउनशिप के अलावा फर्टिलाइजर टाउनशिप का कुछ अंचल राउरकेला स्टील प्लांट के दायरे में आता है. जबकि सिविल टाउनशिप का अंचल राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के अधीन है. लेकिन जहां तक सड़क मरम्मत व बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात है, उसमें आरएसपी का काम आरएमसी पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार, दुर्गोत्सव को लेकर स्टील टाउनशिप के अलग-अलग सेक्टरों में मुख्य सड़क से लेकर गली-कूचों तक की स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने का काम तकरीबन पूरा हो चुका है. इसके अलावा सड़क किनारे तथा दुर्गापूजा पंडालों के पास झाड़ियों को काट कर समतल बनाने का काम भी किया जा रहा है.
सीवरेज के लिए बीच से खोद दी सड़क, लोग परेशान !
राउरकेला महानगर निगम अंचल में दुर्गोत्सव को लेकर जिस तरह का काम होना चाहिए, वैसा नहीं हो पाने का आरोप लग रहा है. आश्चर्य की बात यह है कि दुर्गापूजा महासप्तमी (21अक्टूबर) से शुरू हो जायेगी. लेकिन निगम के अंतर्गत बिरसा डाहर अंचल में सीवरेज का काम करने के नाम पर पूरी सड़क को बीच से खोद दिया गया है. जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. निगम अंचल में न केवल यह सड़क, बल्कि अन्य अंचलों में भी सड़कों की हालत ठीक नहीं है. इसे लेकर उक्त अंचल के लोगों में रोष है.