Rourkela News : जमीन विवाद को लेकर मारपीट, एक ही परिवार के सात लोग घायल, भर्ती
सर्वे के दौरान गांव वाले तथा तेली परिवार के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने तेली परिवार के सदस्यों की पिटाई कर दी.
Rourkela News :
कुआरमुंडा प्रखंड के कादोबहाल पंचायत अंतर्गत दूधीबहाल गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को मारपीट हो गयी. इसमें सात लोग घायल हो गये. सभी को बिरमित्रपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कृष्ण तेली, भुवा तेली, राजमन तेली, हेमा तेली, लंबाई कुल्लू ,संजू तेली, सलामती देवी, द्वार तेली शामिल हैं. सभी एक ही परिवार के हैं . जानकारी के मुताबिक भुवा तेली ने गांव के पास कुछ जमीन पर लकड़ी की चहारदीवारी बनायी थी. लेकिन गांव के लोग इसका विरोध कर रहे थे. मंगलवार को तहसीलदार ने जमीन का सर्वे करने आरआई को घटनास्थल भेजा था. मौके पर सरपंच लुसिया किंडो भी उपस्थित थी. सर्वे के दौरान गांव वाले तथा तेली परिवार के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने तेली परिवार के सदस्यों की पिटाई कर दी. इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है. इस संबंध मे झुरमुर के आरआइ विकी बारिक ने कहा है कि तहसीलदार को गांव वालों ने एक पत्र लिख कर गांव में खेलकूद के लिए जमीन की मांग की थी. इस पर बीरमित्रपुर तहसीलदार ने उन्हें वहां भेजा था. सर्वे करने के दौरान भुवा तेली तथा उसके परिवार के लोगों के साथ कुछ लोगों की झडप हो गयी. वे इस घटना की जानकारी तहसीलदार को देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है