Rourkela News: राउरकेला के बिसरा चौक से बंडामुंडा जाने वाला मुख्य मार्ग पर अक्सर भारी वाहनों की वजह से उड़ने वाली धूल से स्थानीय राहगीरों से लेकर स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग से होकर बड़े-बड़े वाहन गुजरते हैं, जिसके चलते पूरी सड़क धूल से भर जाती है. धूल-मिट्टी के कारण लोगों की आंखों में परेशानी हो रही है. आंखों में धूल जाने से कई बार दुर्घटनाएं होती हैं. यहां स्थित होटल, फास्ट फूड स्टॉल की खाद्य सामग्रियां भी दूषित हो रही हैं. लोग जब किसी कार्य से बंडामुंडा से राउरकेला जाते और वहां से लौटते हैं, तो उनके कपड़े धूल से सन जाते हैं. धूल के कारण आम लोगों और वाहन चालकों का इस मार्ग में चलना मुश्किल हो गया है. गनीमत है की दो से तीन दिन बारिश हुई है, जिससे अभी धूल नहीं उड़ रही है, अगर बारिश नहीं होने पर इस सड़क से जाना मुश्किल हो रहा है.
चंपागढ़ के युवाओं ने श्रमदान कर सड़क के गड्ढों काे भरा
राउरकेला के बिसरा चौक से लेकर बंडामुंडा के बी सेक्टर तक सड़क की हालत जर्जर होने के साथ यहां दर्जनों गड्ढे बन गये हैं. इसके प्रति प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा था. स्थानीय युवाओं ने श्रमदान कर यहां के गड्ढों को भरकर प्रशासन को आइना दिखाया है. बंडामुंडा स्थित चंपागढ़ के युवाओं ने शुक्रवार को श्रमदान कर यहां सड़क पर बने गड्ढों को भरकर अस्थायी तौर पर मरम्मत की है. चंपागढ निवासी जुगल सोरेन ने बताया कि बिसरा चौक से बंडामुंडा जाने वाली सड़क की हालत जर्जर है. इससे बिसरा, बंडामुंडा तथा राउरकेला के लोग यातायात करते हैं. सड़क पर बने गड्ढों के कारण कोई ना कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार होता है. रविवार को डीजल चौक और डीजल पुल पर बने गड्ढे को भरा जायेगा. इसमें प्रकाश आइंद, जुगल सोरेन, राहुल मुंडा, चंद्र मुंडा, बागुन मुंडा, राहुल पिंगुआ, दुर्गा साहू, राजेश बोदरा समेत अन्य युवाओं की सक्रिय भूमिका रही.
रिंगरोड में गड्ढे ही गड्ढे, दुर्घटनाओं को मिल रहा न्योता
राउरकेला स्टील सिटी की शान रिंगरोड इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. रिंगरोड में कई स्थानों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं. जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. रिंगरोड में कई स्थानों पर बने गड्ढे इसकी शान में बट्टा लगा रहे हैं. शहर में दो दिन पहले हुई लगातार बारिश ने रिंगराेड की घटिया हालत का दर्शन कराया है. खासकर रिंगराेड के स्पेस चाैक, डीपीएस चौक समेत अन्य चौराहों पर जल जमाव की स्थिति देखी गयी. बारिश रुकने के बाद डीएवी चौक, शीतलपाड़ा चौक, आरएमसी चौक पर सड़क का डामर उखड़ जाने के बाद वहां पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है