Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के 24 कर्मचारियों को कार्यपलाक निदेशक (वर्क्स) कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किये गये, जिन्होंने हाइड्रोलिक्स टेक्नीशियन, टर्नर, वेल्डर, फिटर, इलैक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रॉनिक्स मेकानिक्स, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और सीओपीए जैसे आठ विभिन्न ट्रेडों में आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मुख्य महा प्रबंधक (मेंटिनेंश) एसएस रॉयचौधरी, मुख्य महा प्रबंधक (मैकेनिकल) आरएन राजेंद्रन, मुख्य महा प्रबंधक (इलैक्ट्रिकल) आरके मुदुली और मुख्य महा प्रबंधक (एमएस और एचआर-एलएंडडी) पीके साहू ने ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के गोपबंधु सभागार में आयोजित एक समारोह में कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किये.
विजेताओं को ट्रॉफी, योग्यता प्रमाण पत्र और चेक मिला
इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी और प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी उपस्थित थे. पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी, योग्यता प्रमाण पत्र और चेक प्रदान किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों ने पुरस्कार विजेताओं और अन्य प्रतिभागियों को संयंत्र के उत्पादन और निष्पादन को बढ़ाने में योगदान देने के लिए बधाई दी. एलएंडडी विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक एल मरांडी और सहायक प्रबंधक एआर बेहेरा ने कार्यक्रम का संचालन किया.
इन्हें किया गया सम्मानित
हाइड्रोलिक्स तकनीशियन श्रेणी में एसएमएस-1 (मैकेनिकल) के तकनीशियन अमर कुमार भुइंया, एसएमएस-1 (मैकेनिकल) के ओसीटी सौम्यश्री डी टुडू और न्यू प्लेट मिल के ओसीटी सुभाशीष पंडा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता रहे. इसी प्रकार टर्नर ट्रेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेता ब्लास्ट फर्नेस के तकनीशियन छत्राय टुडू, एसएमएस-1 (मैकेनिकल) के तकनीशियन अमर कुमार भुइंया और शॉप्स (एसएंडएफ) के वरिष्ठ तकनीशियन अंबुजा कुमार राउत थे. वेल्डर ट्रेड में ब्लास्ट फर्नेस के मास्टर टेक्नीशियन दिलेश्वर महांतो, न्यू प्लेट मिल के तकनीशियन जितेंद्र कुमार बिश्वाल और क्रेन मेंटेनेंश के ऑपरेटर संतोष कुमार दाश शीर्ष तीन विजेता रहे. फिटर ट्रेड में प्रथम तीन पुरस्कार विजेता ब्लास्ट फर्नेस, मास्टर टेक्नीशियन पीके खटुआ, एसएमएस-1 के तकनीशियन त्रिनाथ बारिक और सीपीपी-1 के एसीटी(टी) सुमन मंडल थे. पावर डिस्ट्रीब्यूशन के ओसीटी अक्षयबर शर्मा, एसएमएस-1 के ओसीटी राजेश मंडल और एसएमएस-2 के एमओएमटी अभय कुमार दास ने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड श्रेणी में प्रथम तीन पुरस्कार जीते. इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड में इंस्ट्रूमेंटेशन और ऑटोमेशन विभाग के ओसीटी(टी) पीयूष कुमार, एसएसएम विभाग के एसओएसटी रजा कलीम और सीइएम विभाग के ओसीटी सतीश कुमार साहू प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता रहे. इसी प्रकार इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक्स ट्रेड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता सागर प्रसाद ओझा, हिमांशु नायक और अजीत बेहेरा (सभी इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन विभाग के ओसीटी) रहे. सीएंडआइटी के एसओएसटी दुतिमोय महंत, सीएंडआइटी की डीपीए लक्ष्मी सिंह और इएमडी के ओसीटी अभिषेक कुमार ने सीओपीए ट्रेड श्रेणी में पहले तीन पुरस्कार जीते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है