Rourkela News : कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका
Rourkela News : बाबा साहेब डॉ आंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों ने शुक्रवार को अमित शाम, तो सांसदों पर हमले के विरोध में भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका.
Rourkela News : भारतीय संविधान के प्रणेता भारत रत्न बाबा साहब डॉ बीआर आंबेडकर के खिलाफ संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी रखा है. इधर, भाजपा ने सांसदों पर हमले के विरोध में राहुल गांधी का पुतला दहन किया. कांग्रेस ने अमित शाह के बयान को डॉ आंंबेडकर के प्रति अपमानजनक बताया है और उनके इस्तीफे की मांग की है. इसे लेकर ओडिशा के अलग-अलग जिलों में भी शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. वहीं भाजपाइयों ने राहुल गांधी के कार्य को लोकतंत्र में असहनीय बताया.
बाबा साहब के संविधान ने दलितों, आदिवासियों, दबे-कुचलों को दी आवाज
राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय की अगुवाई में कांग्रेसियों ने डॉ आंबेडकर पर अमित शाह की अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ उदितनगर स्थित डॉ आंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने अमित शाह का पुतला दहन कर अपनी नाराजगी का इजहार किया. इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय ने अमित शाह के बयान की निंदा की है और कहा कि यह बयान डॉ आंबेडकर के प्रति अपमानजनक है. जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी तथा आगामी दिनों में भी इसके खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रहेगा. राय ने आगे कहा है कि बाबा साहब के संविधान ने दलितों, आदिवासियों, दबे-कुचलों का उत्थान करने के साथ उनमें अपने अधिकारों की मांग को लेकर आवाज बुलंद करने का दम भरा है. लेकिन भाजपा नेता व गृहमंत्री अमित शाह के बयान से यह साबित होता है कि डॉ आंबेडकर के प्रति उनमें कोई सम्मान की भावना नहीं है. इसका उचित जवाब आगामी दिनों में देश की जनता ही देगी. इस प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम में देवव्रत बिहारी, रश्मिरंजन पाढ़ी, ज्ञानेंद्र दास, सरोज लेंका, आशीष मोहंती, मानो सामल, शेख फिरदौस, प्रफुल्ल प्रधान, नचिकेता महापात्र, विजय आपट, डेविड राव, बसंत सामल, विश्वनाथ बारिक, विनोद राउत, इफ्तेखार अहमद, रंजीता मल्लिक, लक्ष्मीप्रिया राउत, सरोज पाढ़ी, पीके राय, धरमा नायक, नरेंद्र महानंद व अन्य कांग्रेसी शामिल थे.
लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है : भाजपा
लोकसभा में प्रतिपत्र के नेता राहुल गांधी द्वारा धक्का-मुक्की में बालेश्वर सांसद प्रताप चंद्र षाड़ंगी के गंभीर रूप से घायल होने से बामड़ा के भाजपाइयों में तीव्र आक्रोश है. इस घटना के विरोध में भाजपाइयों ने शुक्रवार को कुचिंडा में धरना प्रदर्शन करने के साथ ही राहुल गांधी का पुतला फूंका. इस अवसर पर कुचिंडा नगर भाजपा अध्यक्ष कान्हू चरण नायक, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शैलेंद्र नायक, सुशील अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, राणा प्रताप सिंह, सुशील कर, सच्चिदा शर्मा, महेश राय, सुदन खंडा, रंजन शर्मा, असित गंगदेव, पिंकू पानी, प्राणबंधु नाथ, श्रीकांत द्विवेदी, अनुपमा नायक, कुंजलता नायक समेत बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे. भाजपा नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है