11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sambalpur News: अंतर जिला चोर गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार, आधा दर्जन बाइक जब्त

Sambalpur News: बामड़ा की महुलपाली थाना पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से छह बाइक जब्त हुई हैं.

Sambalpur News: बामड़ा प्रखंड की महुलपाली थाना पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. कुचिंडा एसडीपीओ अमिताभ पंडा ने शनिवार दोपहर महुलपाली थाना परिसर में प्रेस वार्ता में इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की. इसमें एसडीपीओ पंडा ने बताया कि 14 दिसंबर की सुबह महुलपाली थाना अंतर्गत पांडियाढीपा गांव के रोशन जयपुरिया (27) ने लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें उन्होंने कहा था कि उनकी यामाहा बाइक घर के बरामदे से किसी अज्ञात ने चुरा ली है. महुलपाली पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी थी.

टीम बनाकर अपराधियों की तलाश में जुटी थी पुलिस

मामले में शिकायत दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने जांच टीम बनायी थी. पुलिस ने जमनकिरा थाना टिकलीपड़ा गांव के अंतर्यामी सेठ उर्फ जापान (22), लवणीकांत खड़िया (24), कुचिंडा थाना अंतर्गत चंदनिमाल गांव के नरेंद्र बिंधानी (21), सुंदरगढ़ जिला तलसरा थाना अंतर्गत डूढीनुआल गांव के देवाशीष कुजूर उर्फ गुड्डू (19), तलसरा थाना रामपुर गांव के संदीप टोप्पो (19), तलसरा थाना सागबहाल गांव के सिद्धांत लकड़ा उर्फ सिद्धू (24), तलसरा थाना रामपुर गांव के विशाल कुमार माझी उर्फ रॉकी (22), महुलपाली थाना रेंगालबेड़ा गांव के अरविंद डुंगडुंग (24) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से चोरी की छह बाइक जब्त की है. जांच टीम में महुलपाली प्रभारी थाना अधिकारी सुमित फिरोज एक्का, सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार महंत, एएसआइ अंजन कुमार, कांस्टेबल हरेश चंद्र गड़नायक, सुरेश साहू और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

राउरकेला : गर्भवती की गोली मारकर हत्या के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

बणई अनुमंंडल के टिकायतपाली थाना अंचल में गर्भवती पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति व बहनोई की गिरफ्तारी के बाद अब तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे शनिवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, टिकायतपाली थाना अंतर्गत झरियापाली गांव में स्नेहामयी बेहेरा नामक गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें उसके पति ने थाना में अपराधियों द्वारा लूट के इरादे से उसकी हत्या करने की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि पति देवेन कुमार बेहेरा ने एक अन्य औरत से संबंध होने के कारण अपने बहनोई तथा पुलिस कर्मचारी सत्यनारायण बेहेरा की मदद से उसकी हत्या करवायी थी. जिससे पुलिस ने पति देवेन कुमार बेहेरा व बहनोई सत्यनारायण बेहेरा को 12 दिसंबर को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया था. इस मामले में संलिप्त तीसरा आरोपी देवाशीष बगर्ती उर्फ दुखबंधु (34) फरार था. जिसे शनिवार को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट चालान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें