राउरकेला वन मंडल : छह रेंज में हाथी की गणना शुरू, 250 कर्मी नियोजित
ओडिशा राज्य में वर्ष 2024 के लिए बुधवार से हाथियों की गणना करने का काम शुरू हो चुका है. राउरकेला वन मंडल के छह रेंज में भी गणना की जा रही है. इसमें 250 वन कर्मचारियों को नियोजित किया गया है.
राउरकेला. ओडिशा राज्य में वर्ष 2024 के लिए बुधवार से हाथियों की गणना करने का काम शुरू हो चुका है. हाथी गणना का यह काम 24 मई तक चलेगा. इसमें राउरकेला वन मंडल के छह रेंज में भी गणना की जा रही है. इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर 44 मचान बने हैं. जहां पर 250 वन कर्मचारियों को नियोजित किया गया है. इसके तहत सानरामलोई में फॉरेस्ट गार्ड बासंती ओराम, बिरकेरा में फॉरेस्ट गार्ड नवीन प्रीति किसान, बरसुआं में पद्मिनी महाराणा, खइरटोला में फॉरेस्टर पाउलुस ओराम, सुकुड़ा में रतिकांत जेना, कातेपुर में मंगल पूर्ति, बिसरा में मंजू सुन्यानी, महीपानी में आर्य अनुभव के नेतृत्व में यह काम किया जा रहा है.
जंगल, जल स्रोत और हाथी कॉरिडोर में 24 घंटे होगी निगरानी
राउरकेला डीएफओ यशोवंत सेठी के नेतृत्व में इन गणना यूनिटों में कुल 44 मचान में 250 कर्मचारी नियाेजित हैं. डीएफओ सेठी ने बताया कि जंगल, जल स्रोत तथा हाथी कॉरिडोर में यह मचान बने हैं. जिसमें दिन रात 24 घंटे हाथियों पर नजर रखी जायेगी. 2017 से हाथी गणना का काम राज्य स्तर पर किया जा रहा है. आगामी दिनों में हाथियों की सुरक्षा तथा लोगों के बीच हाथियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.
जी उदयगिरी में दिखा 18 हाथियों का विशाल झुंड, दहशत
कंधमाल जिले के जी उदयगिरी में हाथियों का एक विशाल झुंड देखे जाने के बाद लोगों में दहशत है. बताया गया कि देर रात उत्तरी घुमसरखंड जंगल से हथियों का झुंड निकल कर आबादी वाले क्षेत्र में आ गया है. हाथियों के झुंड ने जी उदयगिरि वन क्षेत्र के अंतर्गत कुरमिंगिया और रायपाड़ा क्षेत्रों में फसलों को नष्ट कर दिया है. वन विभाग को सूचना देने के बाद वनपाल रश्मिता बक्सी, वनरक्षी विभू रंजन सामंतराय व अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे और हाथियों की गतिविधि की जांच की. पाया गया है कि 18 हाथियों के झुंड में तीन दंतैल, 10 मादा हाथी और पांच बच्चे हैं. क्षेत्र के निवासियों को वन उपज इकट्ठा करने के लिए जंगल में जाने से रोक दिया गया है. बताया गया कि रायपाड़ा में राधामोहन साहू के बगीचे को हाथियों के झुंड ने नष्ट कर दिया है. इसी तरह विक्रम प्रधान, हिरवती प्रधान, अमिय कुमार प्रधान और जगु साहू की फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है. बताया जा रहा है कि उत्तरी घुमसरखंड जंगल में अत्यधिक गर्मी के कारण हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में कंधमाल जिले की ओर जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है