झारसुगुड़ा. झारसुगुड़ा जिले के कोलाबीरा ब्लॉक व फॉरेस्ट रेंज की रघुनाथपाली पंचायत के बुटुपाली गांव में प्रवेश कर एक हाथी ने भारी नुकसान पहुंचाया है. इस दंतैल हाथी ने महुलमुंडा संरक्षित जंगल से निकल कर भमराडीही व मुरादीपाली से होते हुए बुटुपाली गांव में प्रवेश किया था. वहां प्रताप रक्सा के घर को तोड़ने के साथ ही घर में लगे एजबेस्टस को भी तोड़ दिया था. गांव में हाथी के घुसने की खबर मिलते ही ग्रामीण हाथी को गांव से भगाने में जुट गये. इसके बाद उपद्रवी हाथी सिंहिबहाल से नुआपाली की ओर चला गया. विदित हो कि इसी दंतैल हाथी के हमले में गांव के फकीरो किसान नामक युवक की मौत हो गयी थी. गांव में हाथी के उपद्रव की सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया तथा भरपाई का भरोसा दिया है.
बणई : दंतैल हाथी ने चार घराें को तोड़ा, परिवार ने भाग कर बचायी जान
बणई फॉरेस्ट रेंज के धरणीधर सेक्शन के तलिता गांव में दल से बिछड़े एक दंतैल हाथी ने शुक्रवार की रात जमकर उत्पात मचाया. इस हाथी ने गांव के भगवान किसान, बैसाखू किसान, पुनिया किसान और निधि किसान का मकान तोड़ दिया. इसका पता चलने पर ग्रामीणों ने परिवार के साथ भागकर अपनी जान बचायी. इसी तरह हाथी ने गांव के ही रामचंद्र साहू की पांच एकड़ जमीन में घुसकर धान की फसल नष्ट कर दिया है. सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन यह हाथी वन विभाग की टीम को चकमा देकर जंगल की ओर भाग गया. ग्रामीणों ने ट्रैंकुलाइज कर इस दंतैल हाथी को काबू में करने की मांग वन विभाग से की है.
दंतैल हाथी से परेशान हैं ग्रामीण
झारसुगुड़ा के कोलाबीरा ब्लॉक में हाथियों का उपद्रव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी ये उपद्रवी हाथी फसल खाने के साथ नुकसान करते हैं, तो कभी घरों को तोड़ते हैं. कभी-कभी तो इनके हमले में लोगाें की मौत भी हो जाती है. इस अंचल में हाथियों के उपद्रव से अंचलवाशियों का जीना दूभर हो गया था. शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं. हाथियों के उपद्रव से लोगों में हमेशा यह भय रहता है कि पता नहीं कब क्या हो जायेगा. वहीं बीती रात एक दंतैल हाथी ने
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है