Loading election data...

ब्रजराजनगर : संरक्षा संगोष्ठि में सुरक्षित ट्रेन परिचालन व सुरक्षा के सही मापदंडों के अनुपालन पर जोर

बिलासपुर मंडल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के संरक्षा विभाग के द्वारा, ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन स्थित रेल पथ खंड अभियंता कार्यालय परिसर में एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:34 AM

ब्रजराजनगर. बिलासपुर मंडल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के संरक्षा विभाग के द्वारा, ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन स्थित रेल पथ खंड अभियंता कार्यालय परिसर में एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन शनिवार कोे किया गया. इसमें रायगढ़- झारसुगुड़ा खंड के सभी स्टेशन से आये विभिन्न विभागों के लगभग 175 कर्मचारियाें, निरीक्षकों, खंड अभियंताओं एवं अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस संगोष्ठी में रेल परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया ताकि किसी भी मानवीय भूल से या नियमों की अनदेखी से किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.

ट्रेनों के निरीक्षण व रेल पथ पर सुरक्षा कार्य पर हुई चर्चा

संगोष्ठी में रेल पथ, कैरेज एंड वैगन, सिग्नल, परिचालन विभाग ने हिस्सा लिया तथा कार्य में हो रही संरक्षा खामियों पर प्रकाश डाला, विशेष रूप से कार्य में शॉर्ट कट को न अपना, सिग्नल के रख रखाव के समय सही कनेक्शन एवं डिस्कनेक्शन सुनिश्चित करना, स्टेबल लोड की सही सुरक्षा, ऑटोमेटिक सिग्नल के खराब होने पर सुरक्षित ट्रेन परिचालन तथा अन्य सुरक्षा के सही मापदंडों पर अनुपालन पर जोर दिया गया. साथ ही साइडिंग के ट्रैक क्लीनिंग, मानसून की तैयारी वैगन के दरवाजों का सही बंद होना, गेटमैन के द्वारा चलित गाड़ियों के निरीक्षण एवं रेल पथ पर कार्य के समय सही प्रोटेक्शन जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की गयी.

बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल

इस संगोष्ठी में बिलासपुर मंडल से आये वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी सकेत रंजन, क्षेत्र प्रबंधक ब्रजराजनगर आदित्य पारीक, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता ब्रजराजनगर प्रदीप गिरी एवं डॉ आर शंकर ने अपने वक्तव्य रखे. संरक्षा अधिकारी ने सभी विषयों पर उचित संज्ञान लेने एवं कमियों को दूर करने के निर्देश दिए एवं भारतीय रेल में आपने उपभोक्ताओं तथा यात्रियों को संरक्षित एवं सुरक्षित परिचालन के अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया. कार्यक्रम का आयोजन ब्रजराजनगर संरक्षा सलाहकार मनोरंजन राउत की देख रेख में हुआ. कार्यक्रम का संचालन घनश्याम विश्वकर्मा ने किया एवं अभिमन्यु साहू एसएसइ, रेल पथ, एके मिश्रा डीटी आइ, प्रशांत कुमार जेना एस एस इ कैरेज वैगन, संजय गिरी लोको निरीक्षक ने संरक्षा के विभिन्न विषयों पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version