आरएसपी की कार्यशाला में लौह निर्माण में उत्पादकता तथा दक्षता बढ़ाने पर दिया गया जोर

आरएसपी में ‘संयंत्र संचालन के लिए खदानों का समन्वय’ पर निष्पादन संवर्द्धन योजना कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें लौह निर्माण में उत्पादकता तथा दक्षता बढ़ाने पर जोर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 11:41 PM

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सीपीटीआइ में ‘संयंत्र संचालन के लिए खदानों का समन्वय’ विषय पर दो दिवसीय निष्पादन संवर्द्धन योजना (पीइपी) कार्यशाला संपन्न हुई. कार्यपालक निदेशक (खान), आलोक वर्मा ने समापन समारोह की अध्यक्षता की तथा कार्य योजना प्रस्तुति सत्र में सहयोग किया. उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक (एचआर एवं एचआर-एलएंडडी) भी मंच पर उपस्थित थीं. कार्यशाला में ओडिशा खान समूह तथा झारखंड खान समूह के अधिकारियों एवं आरएसपी के संबंधित विभागों जैसे रॉ-मटेरियल हैंडलिंग प्लांट, सिंटरिंग प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस तथा गुणवत्ता के लगभग 43 कर्मचारियों ने भाग लिया. इस अवसर पर बोलते हुए श्री वर्मा ने प्रतिभागियों से लौह निर्माण में उत्पादकता तथा दक्षता बढ़ाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले कच्चे माल प्राप्त करने के लिए कार्य योजना तथा समय सीमा का पालन करने का आग्रह किया. विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए गठित छह टीमों द्वारा निर्धारित जिम्मेदारियों तथा समय-सीमा के साथ कार्य योजनाएं प्रस्तुत की गयीं. सुधार के लिए कुछ प्रमुख निष्कर्ष इस प्रकार थे, खदान में कच्चे माल की गुणवत्ता में सुधार के लिए बरसुआं घाटी लोडिंग प्वाइंट पर लौह अयस्क की परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना, बेहतर निगरानी और इष्टतम उपयोग के लिए बोलानी अयस्क खदान में एचटी मोटर्स के लिए सीबीएम प्रणाली की स्थापना, लागत नियंत्रण और श्रमशक्ति अनुकूलन उपाय के रूप में डबल स्क्रीन का कार्यान्वयन, संचार प्रणाली और तकनीकी-आर्थिक मापदंडों में सुधार, सुचारू संचालन और प्रेषण के लिए संयंत्र का आधुनिकीकरण. प्रारंभ में सहायक महा प्रबंधक (सेंट्रल को-ऑडिनेशन माईंस) सुभाषमिता दास ने सभा का स्वागत किया तथा समापन समारोह का मंच संचालन किया. कार्यक्रम का संचालन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग और खान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

आरएसपी ने कुमझरिया सरकारी उच्च विद्यालय के छात्रों को 500 पौधे वितरित किये

राउरकेला इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग ने कुआरमुंडा ब्लॉक की कुमझरिया ग्राम पंचायत के कुमझरिया सरकारी उच्च विद्यालय के छात्रों के बीच फलदार पेड़ों के 500 पौधे वितरित किये. पौधा वितरण समारोह का नेतृत्व आरएसपी के महा प्रबंधक (सीएसआर) मुनमुन मित्रा और प्रधानाध्यापिका (कुमझरिया सरकारी स्कूल) कल्याणी मोहंती ने किया. कार्यक्रम में सहायक महा प्रबंधक (सीएसआर) एएन पति, बसंत महापात्र (इसीओ ग्रुप), शिक्षक, कर्मचारी और स्कूल के छात्र उपस्थित थे. इस अवसर पर बोलते हुए श्री मित्रा ने पर्श्वांचल लोगों की भलाई के लिए की गयी सीएसआर गतिविधियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने पौधरोपण की आवश्यकता और महत्व पर जोर दिया तथा विद्यार्थियों को भविष्य के जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. प्रधानाध्यापिका ने ग्लोबल वार्मिंग के संदर्भ में पौधरोपण के महत्व पर भी बात की. कक्षा 7, 8, 9 और 10 के विद्यार्थियों को आम, लीची, आंवला, अमरूद आदि के पौधे वितरित किये गये. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ क्षेत्र प्रशिक्षक (सीएसआर) बी एक्का और शिक्षक (कुमझरिया सरकारी उच्च विद्यालय) भोलानाथ बड़ाईक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version