Loading election data...

Rourkela News: आरएसपी की व्यावसायिक वार्ता में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और ऊर्जा दक्षता बढ़ाने पर दिया गया जोर

Rourkela News: आएसपी की ओर से सतत इस्पात उत्पादन विषय पर व्यावसायिक वार्ता शनिवार को आयोजित की गयी. इसमें प्रो ओमकार मोहंती ने अपने विचार व्यक्त किये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 11:23 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कार्यपालक निदेशक (संकार्य) सम्मेलन हॉल में ‘सतत इस्पात उत्पादन’ पर एक व्यावसायिक वार्ता आयोजित की गयी. कार्यपालक निदेशक (खान) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अलोक वर्मा ने सत्र की अध्यक्षता की. निदेशक (प्रौद्योगिकी), आरएसबी मेटलटेक, आरएसबी समूह, पुणे, पूर्व कुलपति (बीपीयूटी) और आइआइटी, खड़गपुर के प्रोफेसर डॉ ओमकार नाथ मोहंती अतिथि वक्ता थे. संयंत्र के कई मुख्य महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल हुए. विश्व इस्पात परिदृश्य का सामान्य अवलोकन प्रस्तुत करते हुए अतिथि वक्ता ने बताया कि किस तरह से इस्पात उद्योग के बड़े खिलाड़ी कार्बन फुटप्रिंट को कम करने, हरित इस्पात उत्पादन तकनीकों को अपनाने और ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से अनुसंधान में निवेश कर रहे हैं. उन्होंने एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील (एएचएसएस) और ऑटोग्रेड स्टील में वैश्विक विकास पर चर्चा की, जो अपनी मजबूती और कम वजन के कारण ऑटोमोटिव क्षेत्र में तेजी से मांग में हैं. इस दौरान वृत्तीय अर्थव्यवस्था (सर्कुलर इकोनॉमी) की अवधारणा को भी विस्तार से समझाया गया और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए वृत्तीय अर्थव्यवस्था सिद्धांतों को शामिल करने की प्रवृत्ति को भी समझाने की कोशिश की गयी. सड़क निर्माण, सीमेंट निर्माण और उर्वरक जैसे क्षेत्रों में उपयोगिता क्षमता रखने वाले एलडी स्लैग और ब्लास्ट फर्नेस (बीएफ) स्लैग जैसे उप-उत्पादों के वाणिज्यिक उपयोग पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया, जिन दोनों के ऊपर अब बड़े पैमाने पर शोध किये जा रहे हैं. सत्र का समापन विचार विमर्श के साथ हुआ कि कैसे आरएसपी इस्पात उत्पादन में नवाचार के मामले में सबसे आगे रहते हुए अपनी मौजूदा विशेषज्ञता और बुनियादी ढांचे का लाभ उठाकर इन वैश्विक प्रयासों में और योगदान दे सकेगा.

आरएसपी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह को लेकर विक्रेता बैठक आयोजित

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सामग्री प्रबंधन विभाग के सम्मेलन कक्ष में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के उपलक्ष्य में विक्रेता बैठक का आयोजन किया गया. इस सत्र की अध्यक्षता आरएसपी के मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार ने की. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता एवं एसीवीओ) सुब्रत प्रहराज और सामग्री प्रबंधन एवं सतर्कता विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. जिला लघु उद्योग संघ (डीएसएसआइए), ओडिशा युवा उद्यमी संघ (ओवाइइए), ओडिशा असेंबली ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (ओएएसएमइ) और राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आरसीसीआइ) के लगभग 32 प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया.

विक्रेताओं और आरएसपी अधिकारियों ने सतर्कता शपथ ली

कार्यक्रम की शुरुआत सामग्री प्रबंधन-खरीद के अधिकारियों द्वारा विस्तृत प्रस्तुति के साथ हुई, जिसमें विक्रेताओं को विक्रेता पंजीकरण प्रक्रिया, जीइएम के माध्यम से खरीद और एसआरएम प्लेटफॉर्म के माध्यम से निविदा के बारे में जानकारी दी गयी. निविदा, खरीद और विक्रेता प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इससे पहले, पीआइवीडी अधिकारियों ने विक्रेताओं का स्वागत किया और कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी, जिसमें सतर्कता जागरूकता सप्ताह के पालन, इस वर्ष की विषय-वस्तु और सीवीसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सतर्कता शपथ लेने की प्रक्रिया के बारे में विवरण शामिल था. बैठक के दौरान विक्रेताओं और आरएसपी अधिकारियों ने सतर्कता शपथ ली. उप महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) असीम अपूर्व ने कार्यक्रम का समन्वय किया और धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का आयोजन सतर्कता विभाग द्वारा सामग्री प्रबंधन विभाग के सहयोग से किया गया था. सुस्मिता तिर्की, सहायक महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन, खरीद) ने कार्यक्रम का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version