ओजीएम व आरएसपी के वार्षिक खातों पर हस्ताक्षर के साथ सफल वित्तीय वर्ष की समाप्ति
ओजीएम व आरएसपी के वार्षिक लेखा खातों पर हस्ताक्षर समारोह गुरुवार को मंथन सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया. इसमें डीआइसी अतनु भौमिक ने संयंत्र की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य के नजरिये पर डाला प्रकाश.
राउरकेला. ओडिशा खान समूह (ओजीएम) सहित सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के वार्षिक लेखा खातों पर हस्ताक्षर समारोह गुरुवार को मंथन सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया, जो आरएसपी के इतिहास में एक और सफल वित्तीय वर्ष की समाप्ति थी. अंतिम वित्तीय विवरण पर आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक और कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया और मेसर्स जीएनएस एवं एसोसिएट्स, भुवनेश्वर के सांविधिक लेखा परीक्षकों की ओर से सीए एसके देहुरी ने हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर वित्त एवं लेखा के वरिष्ठ अधिकारी और मेसर्स जीएनएस एवं एसोसिएट्स के सम्मानित लेखा परीक्षक उपस्थित थे.
वित्त विभाग के सावधानीपूर्वक प्रयासों की सराहना की
समारोह के दौरान डीआइसी भौमिक ने संयंत्र की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य के नजरिये पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आयातित कोयले की कीमत में वृद्धि और एनएसआर में उतार-चढ़ाव जैसे मुख्य दो कारकों के कारण एक मजबूत शीर्ष रेखा होने के बावजूद निवल रेखा समान रूप से अच्छी नहीं है. टीम के समर्पण और कर्मठता पर जोर देते हुए उन्होंने वित्तीय रिपोर्ट तैयार करने में वित्त विभाग के सावधानीपूर्वक प्रयासों की सराहना की और लेखा परीक्षकों को उनके स्वतंत्र सत्यापन और लेखा परीक्षा के समय पर पूरा होने के लिए धन्यवाद दिया.
लेखा परीक्षा के सफल और समय पर पूरा होने पर व्यक्त की प्रसन्नता
इस अवसर पर बोलते हुए बेहुरिया ने वित्त वर्ष 2023-24 के लेखा परीक्षा के सफल और समय पर पूरा होने के लिए लेखा परीक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने लेखा परीक्षकों द्वारा की गयी विस्तृत जांच और विश्लेषण पर प्रकाश डाला, उनके द्वारा दिये गये विभिन्न सुझावों का स्वागत किया और वित्तीय विवरणों की अखंडता और सटीकता सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका को स्वीकार किया. उन्होंने सामान्य तौर पर सेल और विशेष रूप से आरएसपी में मजबूत निर्धारित प्रक्रियाओं, नीतियों और दिशानिर्देशों पर जोर दिया, जो कामकाज और संचालन में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करेगा. मेसर्स जीएनएस एवं एसोसिएट्स के प्रतिनिधि ने लेखा परीक्षा के सफल और समय पर पूरा होने के लिए आरएसपी प्रबंधन से प्राप्त सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान अपनाए गए लागत में कमी और लागत नियंत्रण उपायों के प्रति अटूट समर्पण के लिए आरएसपी प्रबंधन की सराहना की. समारोह का संचालन उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा, मुख्य लेखा) सुष्मित कौर द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है