Bhubaneswar News: ओडिशा सतर्कता फॉरेस्ट विंग ने बुधवार को अवैध लकड़ी के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कटक जिले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत उरदा गांव में छापा मारकर लगभग 12 लाख रुपये मूल्य की आरा मशीन के उपकरण और कीमती लकड़ी जब्त की. ओडिशा सतर्कता को उरदा गांव में बिना लाइसेंस के आरा मशीन के संचालन की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी. विजिलेंस विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने 9.18 घन फीट कीमती लकड़ी और आरा मशीन के उपकरण बरामद किये, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया. इसके अलावा, उसी स्थान पर एक अलग ऑपरेशन में 21.25 घन फीट कीमती लकड़ी का अवैध भंडारण भी पकड़ा गया. जब्त आरा मशीन के उपकरण और कीमती लकड़ी की कुल कीमत 11,91,094 रुपये आंकी गयी है. ओडिशा सतर्कता विभाग ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है और आगे की जानकारी जांच के बाद सामने आने की उम्मीद है.
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का जूनियर असिस्टेंट 6000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार
ओडिशा विजिलेंस अधिकारियों ने बुधवार को खुर्दा स्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खाता प्रभारी जूनियर असिस्टेंट प्रदीप्त कुमार साहू को 6,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. प्राथमिक विद्यालय के एक सेवानिवृत्त शिक्षक की वृद्धि लाभों के तहत विभेदात्मक वेतन की बिल जारी करने के बदले रिश्वत की मांग की गयी थी. आरोपी साहू के कब्जे से रिश्वत में ली गयी राशि बरामद कर जब्त कर ली गयी. गिरफ्तारी के बाद प्रदीप्त साहू के एक स्थान पर तलाशी अभियान चल रहा है, खासकर आय से अधिक संपत्ति के दृष्टिकोण से जांच की जा रही है. इस संबंध में, भुवनेश्वर विजिलेंस पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है