11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा के विकास में सभी समाज का सहयोग जरूरी : विधायक

उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की झारसुगुड़ा शाखा का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित हुआ. विधायक टंकधर त्रिपाठी ने जिले के विकास के लिए सभी से सहयोग की कामना की.

झारसुगुड़ा. समाजसेवा के क्षेत्र में मारवाड़ी समाज सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहा है. जहां पर भी मारवाड़ी समाज के लोग रहते हैं, वहां लोगों को भरोसा रहता है कि यदि उन्हें किसी भी चीज की जरूरत होगी, तो इस समाज के लोग आगे आकर पूरा करेंगे. यदि कहा जाये कि मारवाड़ी समाज का दूसरा नाम भरोसा है, तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. विधायक टंकधर त्रिपाठी ने यह बातें रविवार को यहां एक होटल में आयोजित उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की झारसुगुड़ा शाखा के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि कभी भी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए समाज का राजनीतिक उपयोग नहीं करना चाहिए, अन्यथा समाज बिखर जाता है. झारसुगुड़ा के विकास में मारवाड़ी समाज के साथ सभी समाज का सहयोग जरूरी है. मुख्य अतिथि ने कहा कि बहुत जल्द मंगल बाजार अस्पताल शुरू किया जायेगा. झारसुगुड़ा एयरपोर्ट के लिए आवश्यक जमीन देने का प्रस्ताव भी सरकार ने पारित कर दिया है. इसके लिए हमारे राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी भी धन्यवाद के पात्र हैं. सितंबर माह के अंत के पहले मालीमुंडा में एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी शिलान्यास किया जायेगा. जहां आगामी दिनों आइपीएल व अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो सकेंगे. इस अवसर पर सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष गोविंदराम अग्रवाल, जोन प्रेसिडेंट मंगटूराम अग्रवाल, नरसिंह अग्रवाल व सम्मेलन के नवनिर्वाचित शाखा अध्यक्ष नवल अग्रवाल ने भी अपने विचार रखें. इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि के साथ सम्मेलन के सभी शाखा के पदाधिकारी उपस्थित थे. सभा का संचालन सम्मेलन की झारसुगुड़ा शाखा के महासचिव मनीष शाह ने किया. सभा में सम्मेलन के पूर्व अध्यक्षों व समाज के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया.

अध्यक्ष नवल अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ ली शपथ

इस अवसर पर उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने नये अध्यक्ष नवल अग्रवाल सहित उनकी पूरी टीम को शपथ दिलायी. अध्यक्ष नवल अग्रवाल के साथ शाखा के महासचिव मनीष शाह, उपाध्यक्ष अजय पोद्दार, संजय खेतान व आशीष बाधान, सचिव निशांत अग्रवाल, विजय अट्टल व गोविंद साकुनिया, कोषाध्यक्ष आंनद गोयल, पीआरओ सचिन शर्मा के साथ सदस्य के रूप में अशोक केडिया (बजाज), संजय सरावगी, मनीषा शाह (डीएचपी), विनय मोदी व अजय शर्मा (तालपटिया) ने शपथ ली. वहीं इस अवसर पर सलाहकार समिति में पवन सुल्तानिया, सीए महेंद्र केडिया, पवन शाह, संजय लोधा, आत्मप्रकाश खेतान, आनंद मोदी, अनिल भुवानिया व सीए गोवर्धन मोदी को चुना गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें