Rourkela News: आरएसपी के एमएसएम-1 में विस्फोट से एक अधिकारी समेत पांच घायल, आइजीएच में भर्ती

Rourkela News: आरएसपी के एसएमएस-1 में शनिवार सुबह विस्फोट में तीन अस्थायी कर्मचारियों समेत पांच लोग घायल हो गये. सभी को आइजीएच में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 12:14 AM

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 विभाग के कन्वर्टर नंबर-5 में शनिवार की सुबह करीब नौ बजे विस्फोट हाेने से यहां के तीन स्थायी कर्मचारी, एक अधिकारी व एक ठेका मजदूर झुलस गये. सभी को इस्पात जनरल अस्पताल के बर्न सेंटर के आइसीयू में भर्ती कराया गया है. झुलसे स्थायी कर्मचारियों में भागवत मुर्मू, गोलकबिहारी कालो, प्रदीप एक्का, अधिकारी हेमंत कुमार मेहर तथा ठेका मजदूर झुनु नंद शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, कन्वर्टर में हॉट मेटल ब्लो खत्म होने के बाद इसे लैडल में डालने का काम किया जाता है. लेकिन कन्वर्टर का हुड स्लैग के कारण जाम होने से यहां लैडल डालने में असुविधा हो रही थी. इसका जाम हटाने का काम करने के दौरान स्लैग हॉट मेटल के साथ कन्वर्टर में गिर गया. जिससे कन्वर्टर में हॉट मेटल, स्लैग व पानी मिलने के कारण विस्फोट होने से यह दुर्घटना हुई. यहां कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि कन्वर्टर के ऊपर पानी पाइप लाइन है. यहां से लगातार पानी का रिसाव होता है. लेकिन प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण दुर्घटना हुई.

सीजीएम स्तरीय जांच कमेटी गठित

आरएसपी में हुई दुर्घटना को लेकर संयंत्र के प्रबंधन ने अपना पक्ष रखा है. बताया गया है कि स्टील मेल्टिंग शॉप-1 (एसएमएस-1) में कन्वर्टर्स में स्टील बनता है. कन्वर्टर से स्टील के दोहन के बाद कन्वर्टर लाइनिंग को पोषण देने के लिए स्लैग स्प्लैशिंग किया जाता है. इसके तहत शनिवार सुबह 8.45 बजे, एसएमएस-1 के कनवर्टर ‘क्यू’ में स्लैग स्प्लैशिंग किया गया था. जबकि कन्वर्टर के चल हुड में फंसा एक जाम अचानक इसमें गिर गया, जिसके परिणामस्वरूप अवशिष्ट स्लैग का छिड़काव हुआ. इससे पास के इलाके में काम कर रहे पांच लोग (4 कर्मचारी और 1 संविदा श्रमिक) घायल हो गये. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद इस्पात जनरल अस्पताल के बर्न सेंटर में भर्ती कराया गया. सभी प्रभावित व्यक्तियों की हालत अब तक स्थिर है. आरएसपी के प्रभारी निदेशक अतनु भौमिक ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए घायल व्यक्तियों के लिए सर्वोत्तम संभव उपचार सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. घटना के कारण की जांच करने तथा जिम्मेदारी तय करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है.

दुर्घटना पर रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने जतायी चिंता

राउरकेला स्टील फैक्ट्री के एसएमएस-1 में शनिवार को हुई दुर्घटना जिसमें एक अधिकारी समेत पांच कर्मी घायल हुए हैं, पर रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने चिंता व्यक्त की है. विधायक ने घायलों को शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर लौटने की कामना की है. दूसरी ओर विधायक ने दुर्घटना के लिए प्लांट के सुरक्षा विभाग में हुई चूक और जिम्मेवार लोगों के प्रति आवश्यक कदम उठाने की मांग की. साथ ही फैक्ट्री और बॉयलर विभाग ने भी आरएसपी में ऐसी घटनाओं को बार-बार होने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया है.

आरएसपी में दुर्घटना सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम : शशधर

राउरकेला स्टील प्लांट के एसएमएस-1 में शनिवार की सुबह हुई दुर्घटना में एक अधिकारी, तीन कर्मचारी व एक ठेका मजदूरी के झुलसने की घटना पर राउरकेला मजदूर सभा के अध्यक्ष शशधर नायक ने आक्रोश जताया है. इस घटना को आरएसपी में सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम बताया है. उन्हाेंने कहा कि प्रबंधन की ओर से सुरक्षा को लेकर समय-समय पर मीटिंग करने के बाद भी यहां बार-बार दुर्घटना में जान-माल की हानि हो रही है. साथ ही प्लांट की छवि खराब हो रही है. इससे प्रमाणित होता है कि सेंट्रल सेफ्टी कमेटी व डिपार्टमेंट सेफ्टी कमेटी किस तरह से काम कर रही है. उन्होंने हिंद मजदूर सभा व राउरकेला मजदूर सभा की ओर से प्रबंधन से मांग की है कि उत्पादन व उत्पादकता को महत्व देने के साथ सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान दिया जाये. खासकर जहां पर मरम्मत, रिप्लेस अत्यंत जरूरी है, उसके प्रति ध्यान देने के साथ उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. राउरकेला मजदूर सभा के अध्यक्ष शशधर नायक व हिंद मजदूर सभा के कार्यकारी अध्यक्ष वैद्यनाथ दास ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसमें झुलसे कर्मचारियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version