Jharsuguda News: बरगढ़ सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात, बोले-ब्रजराजनगर और बेलपहाड़ में एक्सप्रेस ट्रेनों का हो ठहराव
Jharsuguda News: बरगढ़ सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर ब्रजराजनगर, बेलपहाड़, झारसुगुड़ा व बागडीह में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी.
Jharsuguda News: बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर उन्हें ब्रजराजनगर, बेलपहाड़, झारसुगुड़ा, बागडीह, बरगढ़, अताबीरा तथा बरपाली स्टेशन में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी. सांसद ने रेल मंत्री को पत्र सौंपकर कहा है कि ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र में कोयला खदान, पेपर मिल, ओपीजीसी, टीआरएल जैसे अनेक कल-कारखाने हैं, जिससे यहां पर देश के अन्य राज्यों के लोगों का आना जाना लगा रहता है. लिहाजा यहां पर अनेक ट्रेनों के ठहराव की जरूरत है. कोरोनाकाल में ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में टाटा इतवारी पैसेंजर 58111/58112 का ठहराव बंद कर दिया गया था, जो कोरोनाकाल के बाद नये नंबर-18109/18110 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस के नाम से चलायी गयी, मगर ब्रजराजनगर में इसका ठहराव हटा दिया गया. आश्चर्य की बात है कि कुछ स्टेशनों, जिनकी आबादी कुछ हजार होगी, वहां यह ट्रेन रुक रही है. लेकिन ब्रजराजनगर जहां की आबादी 2.5 लाख है, वहां इसका ठहराव नहीं है.
हैदराबाद-रक्सौल का ठहराव होने से लोगों को मिलेगा लाभ
सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि टाटा- बिलासपुर पैसेंजर का भी नंबर बदल कर इसे भी एक्सप्रेस कर दिया गया और यह ट्रेन भी ब्रजराजनगर में रुकनी बंद हो गयी है. उन्होंने तत्काल इन ट्रेनों का ठहराव ब्रजराजनगर में शुरू करने की मांग की. इसके साथ ही सांसद ने एक और ट्रेन हैदराबाद-रक्सौल 17007/17008 तथा दरभंगा एक्सप्रेस 17005/17006 साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव भी ब्रजराजनगर में करने की मांग की है. सांसद ने लिखा कि ब्रजराजनगर के अनेक लड़के-लड़कियां हैदराबाद में नौकरी करने व पढ़ने के लिए जाते हैं. साथ ही अनेक लोग स्वास्थ्य कारणों से भी हैदराबाद आना-जाना करते है. साथ ही यहां पर कल-कारखाने होने की वजह से बिहार प्रांत के हजारों लोग रहते हैं, जिन्हे दरभंगा की ओर जाने के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी. अतः इस ट्रेन के ठहराव से यहां के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इसका भी यहां ठहराव किया जाये.
झारसुगुड़ा तक चलायी जाये जनशताब्दी एक्सप्रे
साथ ही उन्होंने रायगढ़ तक चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-12069/12070) को झारसुगुड़ा तक चलाने की मांग की. झारसुगुड़ा हटिया पैसेंजर, जो झारसुगुड़ा तक ही चलती है, उसे रायगढ़ तक चलाया जाये, ताकि दोनों स्टेशन में पूर्व की तरह एक-एक ट्रेन ही खड़ी रहेगी. साथ ही बेलपहाड़, ब्रजराजनगर इत्यादि जगहों पर रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस, जो कोरोना काल से पहले संबलपुर तक चलती थी, मगर अब उसे हटाकर रायगढ़ कर दिया गया है, उसे फिर से संबलपुर तक किया जाये.
अमृतसर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस वाया प्रयागराज चले
श्री पुरोहित ने एक और ट्रेन अमृतसर-विशाखापत्तनम (20807/20808) को दैनिक करने के साथ ही सप्ताह में चार दिन विशाखापत्तनम से भुवनेश्वर होते की जगह टिटिलागढ़, केसिंगा, बलांगीर होते हुए संबलपुर, झारसुगुड़ा से बिलासपुर तक उसी तरह चले मगर फिर यह कटनी और निजामुद्दीन के बीच कटनी जाने की जगह प्रयागराज होते हुए जाये, इससे इस ट्रेन को करीब 116 किलोमीटर और कम चलना पड़ेगा. यही नहीं, इससे इस पूरे क्षेत्र के लोगों को तीर्थ यात्रा करने के लिए सीधी ट्रेन भी मिल जायेगी. अतः उसे भी तुरंत शुरू किया जाये. श्री पुरोहित ने अन्य कई ट्रेनों की मांग भी अपने संसदीय क्षेत्र के लिए की, जिसपर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जल्द ही उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है