Rourkela News: राजगांगपुर स्टेशन में आजाद हिंद, मौर्य एक्सप्रेस व हटिया-यशवंतपुर का ठहराव शुरू
Rourkela News: केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने राजगांगपुर स्टेशन से मौर्य एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी.
Rourkela News: राजगांगपुर स्टेशन में आजाद हिंद एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस सहित हटिया-यशवंतपुर साप्ताहिक ट्रेनों का ठहराव शनिवार से शुरू हो गया है. अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए सुंदरगढ़ सांसद तथा केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने राजगांगपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया. कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन जनता का कार्य होते रहना चाहिए. इसी कड़ी में आज राजगांगपुरवासियों की मांग पर चुनाव पूर्व किये गये वादे के मुताबिक तीन ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में राजगांगपुर विधायक डॉ सीएस राजेन एक्का तथा डिवीजनल रेलवे प्रबंधक तरुण हुरिया मंचासीन थे.
रेल बोर्ड ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की दी थी अनुमति
रेल बोर्ड द्वारा 25 नवंबर को राजगांगपुर स्टेशन पर 12129/12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 15037/15028 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस और 18637/18638 हटिया-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस के ठहराव की सूचना दी गयी थी. शनिवार को कार्यक्रम में नगरपाल माधुरी लुगून, तहसीलदार जगबंधु मल्लिक, कार्यकारी अधिकारी विक्टर सोरेंग, डालमिया भारत राजगांगपुर यूनिट मुख्य चेतन श्रीवास्तव, उपनगरपाल मो इरफान, वरिष्ठ भाजपा नेता रंजन पटेल, सांसद प्रतिनिधि वट किशोर मिश्र, अनेक पार्षद, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे.
आजाद हिंद एक्सप्रेस के ड्राइवर को किया स्वागत
राजगांगपुर स्टेशन में शनिवार को जैसे ही आजाद हिंद एक्सप्रेस पहुंची, स्थानीय लोगों ने इसके चालक और सह चालक को माला पहनाया और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. तीन ट्रेनों के ठहराव को लेकर आधिकारिक कार्यक्रम दोपहर 11-30 बजे रखा गया था, लेकिन हावड़ा से पुणे जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस का आज सुबह 4:20 पर ठहराव होना था, जो निर्धारित समय से 2 घंटे 15 मिनट विलंब से राजगांगपुर स्टेशन पहुंची.इस अवसर पर मुकेश कनानी, आशीष शतपथी, सुभाष अग्रवाल, सुनील परसरामका, लाला शर्मा, सोमेंद्र राउत आदि उपस्थित थे.
राउरकेला व बंडामुंडा में विकास परियोजनाओं का डीआरएम ने किया निरीक्षण
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने शनिवार को राजगांगपुर स्टेशन में तीन नयी ट्रेनों के ठहराव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ बंडामुंडा व राउरकेला में विकास परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों को रेलवे से जुड़ी सभी परियोजना का काम निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीआरएम हुरिया ने राउरकेला में डॉग केनेल का निरीक्षण किया. साथ ही निर्माणाधीन पार्किंग स्थल व रेलवे के प्लेटफॉर्म नंबर-1 का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा स्टेशन में यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ रेलवे के स्थानीय अधिकारियों समेत जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे. इसके बाद डीआरएम हुरिया ने पहले बंडामुंडा जाकर वहां पर ए केबिन के पीछे बाइ टू गेट आर यार्ड में पुन: शुरू की गयी रेलवे लाइन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने ए केबिन के पास अपने सैलून से कुकुड़ा रेल फाटक के पास निर्माणाधीन रेलवे फ्लाइ ओवर के काम का जायजा लिया. वहां से लिंक सी की ओर रवाना होने के बाद डुमेरता जाकर वहां पर भी विभिन्न कार्यों को देखा.
कलुंगा विकास परिषद ने चार सूत्री ज्ञापन डीआरएम को सौंपा
कलुंगा दौरे पर पहुंचे चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया से शनिवार को कलुंगा विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. कलुंगा गेट नंबर-215 में मुलाकात के दौरान डीआरएम को चार सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. इसमें अस्थायी राहत के लिए ब्रिज नंबर 115 राउरकेला साइड को केवल बाइक, स्कूल ऑटो, एंबुलेंस, चार पहिया वाहनों के आने-जाने के लिए खोलने, हावड़ा-कोरापुट एक्सप्रेस, दानापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, एतवारी पैसेंजर का कलुंगा में ठहराव, गेट नंबर 215 आरओबी का काम तुरंत शुरू कराने तथा राउरकेला साइड में एक फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराने की मांग शामिल है. मौके पर ए प्रधान, संजीत साहू, बुबू मिश्रा, फारुक अख्तर, आसिफ इकबाल, आसिफ जमाल, फादर सुरेश मिंज, नरेश गौड़, बटलू तिवारी, मो आलम, गायत्री शर्मा, पद्मा माझी, मो वसीम, शंकर यादव, मो अनवर, दिलीप बड़ाइक, बबलू पाणिग्राही, बुबुन सामल, मो अराफात, मो इसरार खान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है