फर्जी आरपीएफ एसआइ बन नासिक की युवती से ठगे आठ लाख, गिरफ्तार
राउरकेला की एक युवती की शिकायत पर गिरफ्तार तेलंगाना के आदिलाबाद निवासी कदम सदाशिव शादी का झांसा देकर युवतियों को बनाता था शिकार. राउरकेला आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंपा.
राउरकेला. राउरकेला आरपीएफ पोस्ट की टीम ने रविवार को एक युवक को पकड़ा है, जो खुद को आरपीएफ सब इंस्पेक्टर बता कर युवतियों को शादी का झांसा देकर ठगता था. आरपीएफ ने आरोपी को राउरकेला जीआरपी के सुपुर्द किया है. जीआरपी उसके खिलाफ अलग-अलग मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुटी है. आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के आदिलाबाद का निवासी कदम सदाशिव नामक युवक खुद को आरपीएफ का सब-इंस्पेक्टर बताकर आरपीएफ की वर्दी पहनकर घूमा करता था. वहीं आरपीएफ का सब-इंस्पेक्टर होने का रौब गांठकर युवतियों से दोस्ती करता था और शादी का झांसा देकर उनसे रुपये ठग कर फरार हो जाता था. इसी तरह उसने राउरकेला की एक युवती को भी झांसा देकर अपना शिकार बनाया था. इस युवती की शिकायत पर राउरकेला आरपीएफ छानबीन में जुटी थी. रविवार को आरोपी को राउरकेला स्टेशन के पास से पकड़ने के बाद आरपीएफ ने राउरकेला जीआरपी के सुपुर्द किया है. जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी ने कई युवतियों काे इसी तरह ठगा है. पता चला है कि उसने महाराष्ट्र के नासिक की एक युवती को भी अपने जाल में फंसाया था. उसे शादी करने का झांसा देकर आठ लाख रुपये की राशि ऐंठ ली थी.