Sambalpur News: प्रसिद्ध बामड़ा मकर महोत्सव शुरू, हरिहर मिलन का अलौकिक दृश्य देखने जुटे हजारों श्रद्धालु

Sambalpur News: ओडिशा सरकार के पंचायतीराज, ग्रामीण विकास और पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने 110वें बामड़ा मकर महोत्सव का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 12:08 AM

Sambalpur News: पश्चिम ओडिशा का प्रसिद्ध बामड़ा मकर महोत्सव-2025 हरिहर मिलन के साथ शुरू हो गया है. ओडिशा सरकार के पंचायतीराज, ग्रामीण विकास और पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने बतौर मुख्य अतिथि 110वें बामड़ा मकर महोत्सव का भव्य उद्घाटन किया. मंत्री श्री नायक ने हरिहर मिलन मंडप निर्माण के लिए 50 लाख रुपये का अनुदान देने और 90 लाख रुपये की लागत से कल्याण मंडप बनवाने की घोषणा की.

गाजे-बाजे के साथ निकली नौ किमी लंबी शोभायात्रा

केछुपानी स्थित धवलेश्वर महादेव रथारूढ़ होकर बाजे-गाजे के साथ नौ किमी की दूरी तय कर बामड़ा मकर मिलन मैदान पहुंचे. हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने रथ खींचकर शोभायात्रा पूरी की. वहीं प्रभु मदन मोहन भी सुसज्जित रथ में सवार होकर नागपुर से पधारे ढोल-ताशा नृत्य दल के साथ नगर परिक्रमा कर मकर मिलन मैदान पहुंचे. देर शाम प्रभु मदनमोहन और धवलेश्वर महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की गयी और दोनों आपस में प्रगाढ़ मित्रता का मिसाल पेश कर मकर बने थे. इस अलौकिक और दिव्य दृश्य को देखने 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे. मंत्री रवि नायक भी अद्भुत नजारा देख भावुक हो उठे.

पहली बार आयोजित हो रहा है पल्लीश्री मेला

पंचायतीराज मंत्री की पहल पर पहली बार राज्य सरकार की ओर से पल्लीश्री मेला का भी आयोजन किया गया है. 110 साल पुराने 10 एकड़ में फैले मकर मिलन मैदान को सरकारी खाते में संरक्षित करने की मांग सचिव ज्योति कुमार लाठ ने मंत्री नायक के सामने रखी. महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष प्रफुल्ल नायक की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में ब्लॉक चेयरमैन पिंकी धुरुआ, वाइस चेयरमैन संजय दास, सरपंच विमल लकड़ा, रंगियाटी करा गौंटिया टंकधर नायक, लरियापाली गौंटिया सुरेंद्र पटेल, बीजेपी मंडल अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, समाजसेवी नरेश सिंह ठाकुर, प्रमोद नायक, दुर्गा मिश्र और अन्य गणमान्य मंचासीन थे. गोविंदपुर जमींदार संजीव पाल, पंडित अजय पुरोहित, सुब्रत मिश्र, जोग बिहारी परिडा, केछुपानी गौंटिया और अन्य लोगों ने हरिहर मिलन आयोजन में सहयोग किया. सचिव बीरबल पटेल और समाजसेवी सुशील नायक ने मंच संचालन किया. कमेटी की ओर से सभी श्रद्धालुओं को तिल का लड्डू प्रसाद स्वरूप प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version