Rourkela News : बणई अनुमंडल के लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत सिहडिहा स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय के हाॅस्टल से भागे 15 छात्रों को देवगढ़ जिले की बारकोट पुलिस ने रेस्क्यू किया है. इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को देने के बाद इन बच्चों को बुधवार को उनके सुपुर्द किया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की रात में 15 छोटे बच्चे समूह में पैदल जा रहे थे. इसी दौरान गश्त कर रही बारकोट पुलिस काे संदेह हुआ और उनके पास पहुंची. पूछताछ के दौरान पता चला कि वे सिहडिहा स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय के छात्र हैं व हाॅस्टल में रहते हैं. उन्हें हॉस्टल के रसोइये का रवैया नागवार गुजरने से वे वहां से भागे थे. इसके बाद पुलिस ने छात्रों को अपनी हिरासत में रखा और बुधवार को घटना की जानकारी स्कूल अधिकारियों को दी. विदित हो कि सिहिडिहा गांव में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है. इसके परिसर में स्थित छात्रावास में 37 छात्र रह रहे हैं. बीती रात तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा के 15 विद्यार्थी एक साथ भाग गये थे. बाद में छात्रावास के वार्डन ने अन्य बच्चों से पूछा और उनकी तलाश की लेकिन वे नहीं मिले, वहीं, इन्हें बारकोट पुलिस ने रेस्क्यू करने के बाद बुधवार को स्कूल को सुपुर्द कर दिया. इसका पता चलने के बाद सुंदरगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी अमूल्य प्रधान ने बणई के सहायक समूह शिक्षा अधिकारी बाबू राम महंत को जांच करने का आदेश दिया. जब श्री महंत ने विद्यालय आकर जांच की तो छात्रावास में रसोइया व परिचारक अमित कुमार पाहूले का व्यवहार ठीक नहीं था, जिससे पता चला कि बच्चे चले गये हैं. दूसरी ओर संबंधित स्कूल लोक शिक्षा विभाग का है, लेकिन छात्रावास आदिवासी विकास विभाग का है, इसलिए उनके विभाग को जांच रिपोर्ट सौंपकर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है