राउरकेला. प्लांट साइट पुलिस ने काम दिलाने के बहाने महिला दिहाड़ी मजदूर को बंधक बनाकर तीन दिन तक दुष्कर्म करने के मामले में दो आराेपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बणई थाना अंतर्गत भालुडुंगुरी के एतुआ ओराम (39) और शंकर किसान (45) शामिल हैं. दोनों को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
पहले से महिला को जानते थे दोनों आरोपी, काम दिलाने का वादा कर लाये थे साथ
दोनों आरोपी दिहाड़ी मजदूर थे. पीड़िता भी दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थी. पीड़िता और दोनों आरोपी विभिन्न परियोजनाओं पर एक साथ काम करने के दौरान एक-दूसरे को जानते थे. लेकिन वे इतने करीब नहीं थे. घटना पिछले 15 जुलाई की है. पीड़िता सुबह मंदिर गयी थी. सुबह करीब 10:00 बजे वह मंदिर से लौटी और घर जाने के लिए बणई थाना के नरेंद्र चौक पर ऑटो का इंतजार कर रहा था. कुछ देर बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और कहा कि उन्हें एक निर्माण परियोजना के लिए मजदूरों की जरूरत है. पीड़िता उनकी बातों पर विश्वास कर साथ में चली गयी. लेकिन आरोपियों ने पीड़िता को सीधे राउरकेला लाकर उसे प्लांट साइट थाना क्षेत्र के एक होटल में रखा और दुष्कर्म किया. अगले दिन 16 तारीख को पीड़िता को होटल से बालूघाट स्थित एक ऑटो ड्राइवर के घर ले जाया गया. वहां दोनों आरोपियों ने युवती के साथ तीन दिन तक दुष्कर्म किया.
भाग कर युवती ने बचायी जान
19 तारीख की सुबह घर पर जब कोई नहीं था, पीड़िता भाग कर आइटीआइ चौक के पास बेबस घूम रही थी. पीड़िता के कपड़े और व्यवहार देखने के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में पूछताछ की. उन्होंने पीड़िता को रघुनाथपाली थाना को सौंप दिया. बाद में पुलिस ने उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल परिसर में ‘सखी’ आश्रय में रखा. लिखित शिकायत के बाद प्लांट साइट पुलिस ने मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट चालान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है