Bhubaneswar News : नलबन और मंगलाजोड़ी में पक्षियों को करीब से देखने, तस्वीर लेने का मिलेगा मौका
Bhubaneswar News : पांचवें राष्ट्रीय चिलिका पक्षी महोत्सव का आयोजन 6 से 12 जनवरी तक किया जायेगा. इसमें लोगों को पक्षियों को करीब से देखने का मौका मिलेगा.
Bhubaneswar News : पांचवें राष्ट्रीय चिलिका पक्षी महोत्सव का आयोजन 6 से 12 जनवरी तक किया जायेगा. ओडिशा के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने पत्रकारों को इस महोत्सव के उद्देश्य और विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ओडिशा अमूल्य प्राकृतिक विरासत और जैव विविधता के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. राष्ट्रीय चिलिका पक्षी महोत्सव चिलिका झील की सुंदरता, जैव विविधता, सुरक्षा और समुदाय द्वारा संचालित संरक्षण की गौरवशाली परंपरा को बढ़ाने का एक प्रयास है.
उपमुख्यमंत्री प्रभाति परीडा करेंगी उद्घाटन
महिला एवं बाल विकास, मिशन शक्ति और पर्यटन विभाग की उप मुख्यमंत्री प्रभाति परिडा छह जनवरी को लोकसेवा भवन के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय चिलिका पक्षी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पक्षी विशेषज्ञ डॉ असद रहमानी और डॉ सुरेश कुमार, अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव फोटोग्राफर धृतिमान मुखर्जी भी उपस्थित रहेंगे. हर साल सर्दियों के मौसम में लाखों प्रवासी पक्षियों का आगमन चिलिका झील की सुंदरता को बढ़ाता है. यह महोत्सव हर साल पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है, लेकिन इस साल प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन में व्यस्त होने के कारण 5वें राष्ट्रीय चिलिका पक्षी महोत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी वन (वन्यजीव) विभाग को सौंपी गयी है.
विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता उद्घाटन समारोह में किये जायेंगे पुरस्कृत
इस महोत्सव के लिए चिलिका और भुवनेश्वर के हाइस्कूलों और विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच क्विज, पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिताएं पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं. इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उद्घाटन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. 60 फोटोग्राफरों, जिन्होंने पहले से ही पंजीकरण कराया है, को 6 से 8 जनवरी तक नलबन और मंगलाजोड़ी में पक्षियों को देखने और उनकी तस्वीरें लेने का मौका मिलेगा. बीके आर्ट्स, खल्लिकोट कॉलेज और उत्कल यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर के छात्रों द्वारा लाइव आर्ट और पोस्टर डिस्प्ले के साथ-साथ पक्षी कला प्रदर्शनी इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण होंगे. गांव के निवासी, ओडिशा के वन्यजीव फोटोग्राफर और स्कूल के छात्र इस महोत्सव में भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त, वन्यजीव पर डॉक्यूमेंट्री फिल्में, फोटो प्रदर्शनी और कला प्रदर्शनी 7 से 12 जनवरी तक सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक क्षेत्रीय विज्ञान संग्रहालय में स्कूल के छात्रों के लिए आयोजित की जायेगी.फॉरेस्ट पार्क, क्षेत्रीय पौध अनुसंधान केंद्र और आनंदवन में वॉक का होगा आयोजन
महोत्सव के दौरान, 8 से 10 जनवरी तक सुबह 7:00 से 8:30 बजे तक फॉरेस्ट पार्क, क्षेत्रीय पौध अनुसंधान केंद्र और आनंदवन में पक्षी देखने के लिए वॉक का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा, 10 जनवरी की रात से 11 जनवरी तक बारकुला, चिलिका में ओडिशा बर्ड कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा. यहां ओडिशा के पक्षी प्रेमी और शोधकर्ता चर्चा करेंगे और नलबन का दौरा करेंगे. प्रेस वार्ता में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) प्रेम कुमार झा, नंदनकानन के निदेशक और चिलिका विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वी नायर, अतिरिक्त सचिव देबेन प्रधान और धरम हंसदा उपस्थित थे और उन्होंने मीडिया को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है