25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू, दो साल से अधिक आयु के लोगों को दी जायेगी दवा

सुंदरगढ़ जिला प्रशासन की ओर से राउरकेला, राजगांगपुर, बिरमित्रपुर समेत अन्य क्षेत्रों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत 19 अगस्त तक लोगों को दवा दी जायेगी.

राउरकेला. फाइलेरिया उन्मूलन के लिए विशेष अभियान की शुरुआत शनिवार से हुई है. इसके तहत सुंदरगढ़ जिला प्रशासन की ओर से राउरकेला, राजगांगपुर, बिरमित्रपुर समेत अन्य अंचलों में अभियान चलाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा सेवन करायी जायेगी. स्मार्ट सिटी राउरकेला में अलग-अलग आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, कॉलेजों के अलावा घर-घर जाकर दवा दी जा रही है. अभियान में दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार लोगों को अलग रखा गया है. वहीं दो साल से अधिक आयु के सभी लोगों को दवा दी जा रही है. पहले दिन स्कूल-कॉलेजों के अलावा घर-घर जाकर दवा खिलायी गयी. 19 अगस्त तक यह अभियान चलेगा. कोई भी दवा की खुराक लेने से वंचित न रह जाये, इसकी तैयारी की गयी है. सभी इलाकों को इसमें शामिल किया गया है. आंगनबाड़ी और आशाकर्मियों को सभी इलाकों में घर-घर जाकर दवा देने का टास्क दिया गया है. एडीएम आशुतोष कुलकर्णी के द्वारा भी लगातार अपील की जा रही है कि इस अभियान का हिस्सा बनकर दवा का सेवन करें, ताकि फाइलेरिया के किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके.

राजगांगपुर : लोगों को दवा सेवन की विधि बतायी गयी

राजगांगपुर नगरपालिका की ओर से बगीचा पाड़ा स्थित आदर्श विद्यालय में सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी विक्टर सोरेंग, उपनगरपाल मो इरफान, राजगांगपुर सरकारी अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ जगदीश टोप्पो, ओडिशा आदर्श विद्यालय के अध्यक्ष संजीत मिंज, पार्षद बुद्ध नारायण साहू, गोवर्धन तांती सहित सरकारी अस्पताल तथा अर्बन अस्पताल के कई स्वास्थ्य कर्मचारी, नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. स्कूल के शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अतिथियों ने दवा सेवन की आवश्यकता, इसको लेने की विधि के बारे में बताया. कार्यकारी अधिकारी विक्टर सोरेंग ने दवा सेवन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

बिरमित्रपुर : प्रचार-प्रसार को चलायें अभियान

शहरांचल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से डॉन बॉस्को उच्च विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि विधायक रोहित जोसेफ तिर्की ने छात्रों को दवा वितरण कर अभियान की शुरुआत की. कहा कि रोग उन्मूलन में लोगों की भागीदारी जरूरी है. इसके लिए प्रचार अभियान भी चलाया जाना चाहिए. इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र की डॉ माधुरी एक्का, फार्मासिस्ट अविनाश पंडा, उपनगरपाल निवेदिता बागे, इओ रश्मि रंजन दास उपस्थित थे. अविनाश पंडा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में फाइलेरिया अभियान के तकनीकी सलाहकार रश्मि रंजन नायक, ब्लॉक सुपरवाइजर देवाशीष साहू, अविनाश पंडा ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें