18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला : ओल्ड स्टेशन रोड में बेकरी में लगी आग, सामान जलकर राख

प्लांट साइट थाना अंतर्गत ओल्ड स्टेशन रोड स्थित बेकरी दुकान में शनिवार की सुबह आग लग गयी. इसका पता चलने पर स्थानीय लोगों समेत फायर ब्रिगेड की टीम ओर से इस पर काबू पाया गया.

राउरकेला. प्लांट साइट थाना अंतर्गत ओल्ड स्टेशन रोड स्थित बेकरी दुकान में शनिवार की सुबह आग लग गयी. इसका पता चलने पर स्थानीय लोगों समेत फायर ब्रिगेड की टीम ओर से इस पर काबू पाया गया. तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, ओल्ड स्टेशन रोड स्थित बेकरी दुकान में केक के साथ अन्य बेकरी सामान बनाया और बेचा जाता है. शनिवार सुबह करीब छह बजे स्थानीय लोगों ने धुआं निकलता देखा. जिसके बाद दुकान मालिक को बुलाने के साथ फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. जिससे फायर ब्रिगेड समेत स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने में सफलता पायी. लेकिन दुकान में रखा केक बनाने का सामान, बेकिंग पावडर समेत अन्य सामग्री जल गयी.

पानी मार्केट कॉम्पलेक्स के जंक्शन बॉक्स में लगी आग

उदितनगर स्थित पानी मार्केट कॉम्प्लेक्स के पीछे बिजली के जंक्शन बॉक्स में गर्मी की वजह से धमाके के साथ आग लग गयी. जिससे मौके पर लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. तत्काल स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया. साथ ही बिजली विभाग के कर्मियों ने पहुंच कर मरम्मत कार्य शुरू किया. खबर लिखे जाने तक मरम्मत का कार्य जारी है. आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि समय रहते लोगों की नजर पड़ गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें