22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: सुरुचि बाजार में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Rourkela News: सिविल टाउनशिप स्थित सुरुचि बाजार में शुक्रवार की सुबह आग लग गयी. पांच दमकल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Rourkela News: मुख्य मार्ग स्थित सुरुचि बाजार में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गयी. मॉर्निंग वाक कर रहे सुरुचि बाजार के मालिक रमेश को फोन पर किसी ने इसकी सूचना दी. उन्होंने तत्काल इस बारे में फायर ब्रिगेड को सूचित किया. जिसके अग्निशमन विभाग की दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाना शुरू किया. लेकिन आग लगातार फैलने के कारण राउरकेला स्टील प्लांट के फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया. करीब पांच दमकल ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया. इस हादसे में कितने का नुकसान हुआ है, इस बारे में फिलहाल स्पष्ट सूचना नहीं मिल सकी है. हालांकि, दुकान मालिक रमेश का कहना है कि उनके यहां हमेशा एक करोड़ रुपये का स्टॉक रहता है. जिसमें ग्रोसरी से लेकर गिफ्ट आइटम आदि शामिल हैं. सुरुचि बाजार शहर के बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर की चेन है. जिसकी शाखाएं अलग-अलग इलाकों में हैं.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर में रहते ही काबू कर ली गयी. हालांकि 80 फीसदी सामान जलकर खाक हो गया है. करीब 20 फीसदी सामान बचाने में हम सफल रहे. गमीमत यह थी कि आग आसपास की दुकानों में नहीं फैली. आग लगने के कारणों पर अधिकारी ने इतना ही कहा कि हमें शॉर्ट सर्किट की आशंका है, लेकिन सटीक कारण जांच के बाद ही पता चल पायेगा.

सड़क पर लगा जाम

हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं सड़क पर भी जाम की स्थिति बन गयी थी. जिस बिल्डिंग में आग लगी उसके बगल में एक्सिस बैंक भी है. हालांकि बैंक को किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. स्टोर के मालिक रमेश ने बताया कि मॉर्निग वॉक कर रहा था. उसी समय फोन आया, तो मौके पर पहुंचा. तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. हमारे यहां हमेशा एक करोड़ रुपये का स्टॉक रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें