Rourkela News: रेलनगरी बंडामुंडा में पांच साल से बंद पड़ी रूई के गोदाम में लगी आग

दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:25 PM

दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया Rourkela News: बंडामुंडा में मंगलवार दोपहर को अचानक सेक्टर बी स्थित पांच साल से बंद पड़ी रुई गोदाम में आग लग गयी. कटा हुआ फोम होने के कारण आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. चंद मिनटों में ही आग गोदाम में सभी जगहों पर फैल गयी. इलाके के लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही राउरकेला दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर बंडामुंडा पुलिस भी पहुंच गयी. स्थानीय युवकों ने शुरुआती दौर में बाल्टी और पाइप के पानी के सहारे आग को बुझाने की कोशिश की. थोड़ी देर बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकल कर्मी गोदाम में प्रवेश नहीं कर पाये. आग से गोदाम की टीन की छत गिर गयी और खिड़की में लगी लकड़ियां भी जल गयीं. जिस रुई के गोदाम में आग लगी उसी के सामने कई घर भी थे. लेकिन आग को सही समय पर बुझाने के कारण आग फैली नहीं. आग लगने के कारण का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version