Bhubaneswar News: नंदनकानन एक्सप्रेस पर भद्रक-बउदपुर सेक्शन में फायरिंग, गार्ड कोच का शीशा टूटा

Bhubaneswar News: भद्रक-बउदपुर सेक्शन में नंदनकानन एक्सप्रेस पर दो राउंड फायरिंग किये जाने की सूचना मिली है. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:27 PM

Bhubaneswar News: नंदनकानन एक्सप्रेस (12816, आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस) पर भद्रक-बउदपुर सेक्शन में पिस्तौल से फायरिंग की गयी. हमले में गार्ड ब्रेक कोच का शीशा टूट गया है. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना सुबह करीब 9:45 बजे की बतायी गयी है. इस संबंध में खुर्दा रोड कोचिंग कंट्रोल से सूचना दी गयी है. ट्रेन के गार्ड महेंद्र बेहेरा ने बताया कि सिग्नल एक्सचेंज के दौरान यह घटना हुई. उन्होंने एक व्यक्ति को ट्रेन पर फायरिंग करते देखा और उसके हाथ में पिस्तौल थी. इसके बाद संबंधित अधिकारियों को सतर्क करने के लिए तत्काल कदम उठाये गये. बाद में आरपीएफ स्टाफ ने ट्रेन को सुरक्षित पुरी तक पहुंचाया.

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुरू की जांच

नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन पर फायरिंग की सूचना के बाद भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि भद्रक और बउदापुर सेक्शन के बीच ट्रेन नंबर 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस के गार्ड ब्रेक कोच पर कम से कम दो राउंड फायरिंग की गयी. ईस्ट कोस्ट रेलवे (इसीओआर) के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पीसी, आरपीएफ, जेजेकेआर को ट्रेन की जांच करने का निर्देश दिया गया है, जबकि पीसी, आरपीएफ, भद्रक को सरकारी रेलवे पुलिस सेवा (जीआरपीएस) और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय कर घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया. ट्रेन के पुरी पहुंचने के बाद जीआरपी अधिकारियों ने ट्रेन और प्रभावित गार्ड कोच की जांच की.

कोच को किया गया सील, फॉरेंसिक टीम ने की जांच

प्रभावित कोच को सील कर दिया गया है और आवश्यक फॉरेंसिक और अन्य जांच की जा रही है. पुरी में जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर रेलवे हर मुद्दे को गंभीरता से लेता है. जीआरपी, आरपीएफ, कोचिंग डिपो और अन्य सहित कई टीमें जांच कर रही हैं. खिड़की में एक छेद पाया गया है. विस्तृत जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि यह गोली की है या कोई अन्य वस्तु की. विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक गोपनीय रिपोर्ट भी तैयार की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version