Jharsuguda News: संबलपुर से पहुंची मां समलेश्वरी की ज्योत के साथ निकली शोभायात्रा, हुआ भव्य स्वागत
Jharsuguda News: श्री राणी सती दादी मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर शुक्रवार को मां समलेश्वरी मंदिर से ज्योत लायी गयी.
Jharsuguda News: श्री राणी सती दादी मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर तीन दिनी समारोह की शुरुआत गुरुवार से हुई है. मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. शुक्रवार को दूसरे दिन संबलपुर स्थित अंचल कि आराध्य देवी मां समलेश्वरी मंदिर से ज्योत लायी. जिसका सुबह 10:30 बजे शहर के बीटीएम चौक पहुंचने पर भक्तों ने भव्य स्वागत किया और ज्योत के दर्शन किये. यहां से निकल कर ज्योत बांबे चौक पहुंची, जहां स्वागत किया गया.
मंत्रोच्चारण के बीच दादी मंदिर में स्थापित हुई ज्योत
बेहेरामाल से पुराना बस स्टैंड और वहां से स्थानीय होटल के समक्ष भक्तों ने माता की ज्योत का दर्शन किया. स्थानीय कनक दुर्गा मंदिर से भव्य गाजे-बाजे व श्रद्धालुओं के साथ ज्योत की यात्रा झंडा चौक पहुंची, जहां लोगों ने ज्योत के दर्शन किये. यहां शाह परिवार की ओर से ज्योत यात्रा में शामिल भक्तों को जलपान कराया गया. यहां से ज्योत यात्रा अग्रसेन चौक, मारवाड़ीपाड़ा होते हुए सीधे दादी मंदिर पहुंची, जहां मंत्रोच्चारण के बीच ज्योत स्थापित की गयी.
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बांधा समा
पहले दिन शाम के समय भजन सम्राट अनूप जलोटा का भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. रात आठ बजे अनूप जलोटा मंदिर पहुंचे और श्री राणी सती दादी की पूजा-अर्चना करने के साथ ही मंदिर परिसर में हनुमान जी व भोलेनाथ की भी पूजा की. इसके बाद रात आठ बजे अनूप जलोटा ने अपने चिर-परिचत अंदाज में भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. रात 10 बजे तक चले भजन कार्यक्रम में श्रोता उनके भजनों पर झुमते रहे. अनूप जलोटा के साथ फोटो खिंचवाने व सेल्फी लेने के लिए महिला व पुरुष श्रद्धालुओं में होड़ दिखी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है