17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला : स्मार्ट सिटी में पांच ट्रक आलू पहुंचा, तुरंत ही बिक गया

ओडिशा में लोग आलू की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं. पश्चिम बंगाल से आलू नहीं आने के कारण कीमतें बढ़ गयी हैं. दो-तीन दिनों में आपूर्ति सामान्य होने की उम्मीद है.

राउरकेला. स्मार्ट सिटी में आसमान छूती कीमतों के बीच शनिवार को पश्चिम बंगाल से पांच ट्रक आलू की एक खेप पहुंची. लेकिन पिछले एक सप्ताह से आपूर्ति में जारी अनिश्चितता के कारण आलू आते ही बाजार से बिक गया. थोक विक्रेताओं ने जो आलू मंगाये थे, उसके खरीदारी लाइन में लगे थे और सभी ने तत्काल इसे खरीद लिया. शनिवार को थोक बाजार में आलू 31 रुपये किलो बिकने की सूचना मिली है. आलू-प्याज के थोक विक्रेता दिलीप साहू ने बताया कि जब आपूर्ति सामान्य हो जायेंगी, कीमतें और कम होंगी. बहरहाल शनिवार को आलू की खेप पहुंचने के बाद कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है. पिछले तीन-चार दिनों से सभी खाली बैठे थे और उनके पास कोई काम नहीं था. पुराना स्टॉक खाली हो जाने और नया माल नहीं आने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई थी. अब उम्मीद की जा रही है कि आलू की आपूर्ति सामान्य होगी.

आलू लदे ट्रकों से चेक गेट पर मांगी जा रही रिश्वत

आलू की आपूर्ति को लेकर जो भी गतिरोध थे, उसे तो सरकारी स्तर पर दूर कर लिया गया है. लेकिन आलू लदे ट्रकों से चेक गेट पर रिश्वत मांगे जाने के कारण नयी समस्या उत्पन्न हो गयी है. शहर के कारोबारियों का कहना है कि पश्चिम बंगाल की पुलिस चेक गेट में आलू लदे वाहनों से अवैध रूप में रुपये की मांग कर रही हैं. स्थिति सामान्य होने और आलू की आपूर्ति की इजाजत होने की बात कहने के बावजूद उनके द्वारा कहा जा रहा है कि इसका लिखित कोई आदेश उनके पास नहीं है. इन स्थितियों के वजह से भी आलू की दरों पर असर पड़ा है.

अगले दो-तीन दिनों में सामान्य हो सकती हैं दरें

थोक कारोबारी दिलीप साहू ने बताया कि शनिवार को पांच ट्रक आलू पहुंचा है. आनेवाले दिनों में आपूर्ति और बढ़ेगी, जिसके बाद दरें नियंत्रित होंगी. थोक बाजार में जो आलू 35 रुपये किलो बिक रहा था वह शनिवार को 31 रुपये तक पहुंचा है. आपूर्ति सामान्य होने के बाद इसमें और कमी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें