Jharsuguda News: झारसुगुड़ा-मुंबई के बीच एक मार्च से विमान सेवा की घोषणा

Jharsuguda News: इंडिगो एयरलाइंस ने झारसुगुड़ा से मुंबई के बीच एक मार्च से सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 11:59 PM

Jharsuguda News: इंडिगो एयरलाइंस ने झारसुगुड़ा के वीर सुरेंद्र साय हवाई अड्डा से से मुंबई के बीच एक मार्च से सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है. यह औद्योगिक, आर्थिक और पर्यटन विकास का केंद्र बनने की दिशा में जिले की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. झारसुगुड़ा में वीर सुरेंद्र साय (वीएसएस) हवाई अड्डा एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है. ओडिशा की औद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाने वाला झारसुगुड़ा अब नयी दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, रायपुर और भुवनेश्वर जैसे प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ गया है.

दो फरवरी को 1075, तीन को 1034 यात्रियों ने भरी उड़ान

तीन फरवरी को हवाई अड्डा ने 1,034 यात्रियों के साथ छह उड़ानें संचालित कीं, जबकि दो फरवरी को 1,075 यात्रियों के साथ पांच उड़ानें संचालित की गयीं. मुंबई के लिए विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों की संख्या में और वृद्धि होने और कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है. भविष्य को देखते हुए, जयपुर, अहमदाबाद, नागपुर, पुणे, विशाखापत्तनम और पटना सहित अन्य प्रमुख शहरों में उड़ान सेवाओं का विस्तार करने की योजना है. इस विस्तार से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलने की संभावना है, क्योंकि झारसुगुड़ा की विश्व प्रसिद्ध हीराकुद बांध और अन्य आकर्षणों से निकटता में अपार संभावनाएं हैं. केंद्र सरकार की उचित पहल पर्यटन और आर्थिक प्रगति के साथ औद्योगिक विकास को एकीकृत करके झारसुगुड़ा की स्थिति को एक प्रमुख गंतव्य के रूप में बढ़ा सकती है.

उड़ान योजना में दमदार प्रदर्शन से बनायी पहचान

वीएसएस हवाई अड्डा ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) उड़ान के तहत अपने मजबूत प्रदर्शन के लिए ध्यान आकर्षित किया है, खासकर कोविड-19 महामारी के दौरान. इसे केंद्र सरकार द्वारा आयोजित उड़ान महोत्सव के दौरान उजागर किया गया था, जहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई अड्डा के उज्ज्वल भविष्य की भविष्यवाणी की थी. हवाई अड्डा के विकास की कथित उपेक्षा के कारण जनता में असंतोष पैदा हुआ. इंडिगो एयरलाइंस के प्रवेश ने झारसुगुड़ा में हवाई यात्रा को पुनर्जीवित कर दिया है, जिससे हवाई अड्डा यात्रियों के लिए एक विश्वसनीय विकल्प बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version