Jharsuguda News: झारसुगुड़ा से लखनऊ के लिए विमान सेवा की हुई शुरुआत, यात्रियों में हर्ष
Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के वीर सुरेंद्र साय एयरपोर्ट से सप्ताह में चार दिन लखनऊ के लिए विमान सेवा की शुरुआत की गयी है.
Jharsuguda News: झारसुगुड़ा वीर सुरेंद्र साय हवाईअड्डा से उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए स्टार एयरलाइंस ने विमान सेवा शुरू की है. झारसुगुड़ा वीर सुरेंद्र साय हवाईअड्डा परिसर में एक समारोह में झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस सेवा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि कुंभ मेला के समय लखनऊ के लिए विमानसेवा शुरू होने से लोगों को अब प्रयागराज, अयोध्या आदि धार्मिक स्थलों की तीर्थयात्रा करने में सुविधा होगी.
विधायक ने पीएम व केंद्रीय मंत्री का जताया आभार
श्री त्रिपाठी ने लखनऊ के लिए विमान सेवा शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सांसद प्रदीप पुरोहित के साथ ही स्टार एयरलाइंस प्रबंधन को धन्यवाद दिया. शनिवार अपराह्न 3:30 बजे यह विमान सेवा का शुभारंभ किया गया. विमानतल के निदेशक संदीप तिवारी, स्टार एयरलाइंस प्रबंधन एवं हवाईअड्डा के अधिकारी उपस्थित थे.
हैदराबाद से आयी फ्लाइट लखनऊ के लिए रवाना हुई
हैदराबाद से झारसुगुड़ा आये स्टार एयरलाइंस के विमान ने यहां से लखनऊ के लिए उड़ान भरी. यह विमान सेवा सप्ताह में चार दिन (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार) को मिलेगी. झारसुगुड़ा से लखनऊ के लिए विमान संध्या 5:45 बजे उड़ान भरेगा और लखनऊ से रात 7:25 बजे उड़ान भरकर रात 8:45 बजे झारसुगुड़ा पहुंचेगा. वहीं शुक्रवार को संध्या 6:30 बजे झारसुगुड़ा से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा और रात 8:20 बजे लखनऊ से उड़ान भर कर 9:40 बजे झारसुगुड़ा पहुंचेगा. इसी प्रकार झारसुगुड़ा से संध्या 6:45 बजे उड़ान भरकर रात 7:15 में रायपुर पहुंचेगा. रायपुर से रात 7:55 बजे उड़ान भरकर रात 8:45 बजे विमान झारसुगुड़ा पहुंचेगा. झारसुगुड़ा-रायपुर के बीच सप्ताह के तीन दिन (रविवार, सोमवार व बुधवार) विमान सेवा जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है