राउरकेला से हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए शीघ्र शुरू होगी विमान सेवा, आर्थिक गतिविधियों को लगेंगे पंख
पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय ने सूचना दी है कि अलायंस एयर हैदराबाद और बेंगलुरु से राउरकेला वाया रायपुर एयरपोर्ट शुरू करेगा.
राउरकेला. शिकस्त के बावजूद राउरकेला की सियासत में गंभीरता से सक्रिय पूर्व कोयला मंत्री दिलीप राय ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है कि शीघ्र हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए राउरकेला एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरु होगी. दिलीप राय ने सूचना दी है कि अलायंस एयर ने हैदराबाद और बेंगलुरु से राउरकेला वाया रायपुर एयरपोर्ट शुरु करेगा. इस पहल से राउरकेला सहित आसपास के आर्थिक गतिविधियों को पंख लगेंगे और नए अवसर बनेंगे. दिलीप राय ने आगे सूचना दी है कि इंडिगो से भी बातचीत हुई है कि वे राउरकेला से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए सेवा की शुरुआत करें.
डीजीसीए की विशेष अनुमति से एटीआर-72 विमान का संचालन होगा
राउरकेला एयरपोर्ट को एटीआर- 42 हवाई जहाज के ऑपरेशंस के लिए लाइसेंस मिला है. डीजीसीए से विशेष स्वीकृति लेकर एटीआर-72 के विमान का ऑपरेशन हो रहा है. राउरकेला एयरपोर्ट को भविष्य के जरूरतों के लिहाज से विकसित करने के लिए जमीन अधिग्रहण तथा बुनियादी ढांचे को विकसित करने की जरूरत है, ताकि जरूरी सुविधाएं बन सके. ऐसा होने पर बड़े विमानों का परिचालन हो पाएगा. विकास कार्यों के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए प्रयास किया जा रहा है इस रास्ते में आनेवाले अड़चनों को भी दूर करने की कोशिश है. ठंड के मौसम में विजिब्लिटी को स्पष्ट रखने के लिए भी प्रयास चल रहा है. दिलीप राय ने सरकार सहित सभी एजेंसियों से इस पहल को सफल बनाने की अपील की है.
अब तक नहीं लग पाया है
आइएलएस
राउरकेला एयरपोर्ट शुरू होने के बाद से ही यहां पर इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम(आइएलएस) को स्थापित करने की मांग चल रही है लेकिन यह अभी तक नहीं है. लो विजिब्लिटी की समस्या को दूर करने की लगातार मांग के बाद वीएफआर सिस्टम स्थापित किया गया है लेकिन भविष्य की जरूरतों के लिहाज से आइएलएस स्थापित होना बेहद जरूरी है. इसके लिए फिर से एक बार मांग तेज होने लगी है. दिलीप राय ने भी इस सिलसिले में बातचीत कर इसके अड़चनों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
फ्लाइट कैंसिल होने की समस्या से जूझ रहा है राउरकेला एयरपोर्ट
अपने शुरुआत के बाद से ही राउरकेला एयरपोर्ट फ्लाइट कैंसिल की समस्या से जूझ रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए अब तक हुए प्रयास नाकाफी ही रहे हैं. आये दिन फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. जिस वजह से यात्रियों के बीच विमान सेवा को लेकर उत्साह भी गिरता जा रहा है. ऐसे स्थिति में नयी सुविधाएं विकसित नहीं होने पर एयरपोर्ट के भविष्य को लेकर भी आशंकाएं जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है