9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा में बीजेपी ने गेम नहीं ‘नेम चेंजिंग’ बजट पेश किया, नवीन पटनायक का माझी सरकार पर हमला

ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने राज्य में पेश बजट को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह बजट में जितनी भी स्कीमों के लिए पैसे दिए गए हैं वो बीजेडी सरकार द्वारा शुरू किये गए हैं. बीजेपी सिर्फ इनका नाम बदल रही है.

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बीजेपी सरकार द्वारा ओडिशा विधानसभा में पेश बजट की आलोचना की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बजट सिर्फ नाम बदलने वाला बजट है. उन्होंने बीजेपी को राज्य का पहला बजट पेश करने को लेकर बधाई दी. पटनायक ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 80 प्रतिशत बजट दोहराने के लिए विशेष बधाई जो कि हमारी सरकार ने लागू किया था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा बजट का 80 प्रतिशत हिस्सा बीजेडी सरकार के समय में शुरू किये गए स्कीमों के लिए है.

बीजेपी ने सिर्फ किया स्कीमों के नामों में बदलाव

पूर्व सीएम पटनायक ने कहा कि बीजेपी ने जनता से परिवर्तन करने का वादा किया था और उसके दम पर सरकार बनाई थी. लेकिन जब मैंने बजट देखा तो पता चला कि वाकई ये बजट नाम बदलने वाला बजट है. बीजेपी सरकार ने बीजेडी सरकार द्वारा शुरू किये गए 45 स्कीमों के नाम बदलकर अपना नाम दिया है. आगे उन्होंने कहा कि यह बतलाता है कि बीजेडी सरकार ने दूरदर्शी, प्रगतिशील स्कीम लागू किये थे.

बीजेपी ने बजट के दौरान कई स्कीमों के नाम बदल दिए थे

बता दें कि बीजेपी सरकार ने विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान बीजेडी सरकार द्वारा शुरू किए गए कई स्कीमों के नामों में बदलाव किए थे. इस बजट में सीएम मोहन माझी ने सदन में ऐलान कर कई स्कीमों के नाम बदल दिए थे जिनमें बीजू सेतु योजना का नाम बदल कर सेतु बंधन योजना, मेक इन ओडिशा का नाम बदल कर उत्कल ओडिशा किया, आमा ओडिशा नबीन ओडिशा नाम को बदल कर विकसित गांव विकसित ओडिशा कर दिया था. बीजेपी सरकार ने ऐसे कई स्कीमों के नाम बदल दिए हैं.

Also Read : बीजद ने बनाई घोषणा पत्र समिति, ‘नया ओडिशा, सशक्त ओडिशा’ के लिए नवीन पटनायक ने जनता से मांगी सलाह

बीजेपी ने किया था मुफ्त बिजली देने का वादा

पटनायक ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान ओडिशा में तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कि थी. केंद्र सरकार पूरे देश में एक करोड़ घरों में मुफ्त बिजली देने की बात कही थी. इस हिसाब से ओडिशा के सिर्फ तीन लाख घरों को मुफ्त बिजली मिलेगी. लेकिन ओडिशा में करीब 1.5 करोड़ घर हैं. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए बोला कि बीजेपी अगले पांच सालों में भी ओडिशा के पांच प्रतिशत घरों को तीन सौ यूनिट बिजली नहीं दे पाएगी. उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आपने राज्य के लोगों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए कई वादे किये थे लेकिन अगर वह वादे को पूरा नहीं करती है तो उनकी दी हुई गारंटी झूठ का पुलिंदा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें