बिरमित्रपुर. सुंदरगढ़ लोकसभा के लिए बीजद प्रत्याशी डॉ दिलीप तिर्की समेत बिरमित्रपुर विधायक प्रत्याशी रोहित जोसेफ तिर्की का प्रचार अभियान जोर पकड़ता जा रहा है. इसके साथ ही अलग-अलग जनसभा में भाजपा समेत अन्य दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं का बीजद में शामिल होने का सिलसिला भी जारी है. बिरमित्रपुर विधानसभा मंडली के कुआरमुंडा में बीजद की एक जनसभा शुक्रवार को हुई. इसमें लोकसभा प्रत्याशी डॉ दिलीप तिर्की, विधानसभा प्रत्याशी रोहित जोसेफ तिर्की, पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की समेत जिला परिषद सदस्य नेविल केरकेट्टा, राजेंद्र कुजूर, कुआरमुंडा ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति केरकेट्टा, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुनीता अहिर, राउरकेला जिला बीजद अध्यक्ष समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे. इस जनसभा में भाजपा की महिला नेता सरिता पटनायक, प्रीता पति, मीनाक्षी बारिक ने अपने समर्थकों के साथ बीजद का दामन थामा. सभी का पार्टी में स्वागत किया गया. इस अवसर पर सरिता पटनायक ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की नीति व आदर्शों से प्रभावित होकर बीजद ने शामिल हुई हैं. इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी डॉ दिलीप तिर्की व विधानसभा रोहित जोसेफ तिर्की ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपलब्धियां गिनायी. साथ ही कहा कि सुंदरगढ़ जिला के विकास समेत राज्य में विकास की धारा को बरकरार रखने के लिए नवीन पटनायक का छठी बार मुख्यमंत्री बनना जरूरी है. इसलिए सभी को एकजुट होकर लोकसभा व विधानसभा चुनाव में बीजद की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया. इस सभा का संचालन बिरमित्रपुर बीजद पर्यवेक्षक मनोज सेनापति, सह-संयोजक देवाशीष मल्लिक ने किया. इसके बाद नुआगांव में भी बीजद की जनसभा हुई. इसमें पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की ने समर्थकों के साथ विधिवत बीजद में योगदान दिया. इस कार्यक्रम में जगदीश अग्रवाल, शाहिद आलम, रोहित दीप, गोपाल सिंह, नगरपाल संदीप मिश्र, उप नगरपाल निवेदिता बागे भी शामिल रहे.
BREAKING NEWS
पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की समर्थकाें संग बीजद में हुए शामिल
नुआगांव और कुआरमुंडा में शुक्रवार को हुई जनसभा में भाजपा की महिला नेताओं ने बीजद का दामन थाम लिया है. बिरमित्रपुर के पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की ने नुआगांव में आयोजित सभा में अपने समर्थकों के साथ बीजद में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement