Loading election data...

ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने दी विधायकों को ये सलाह, सरकार को इस तरह से बनाए जवाबदेह

ओडिशा के नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने बीजद के विधायकों को सलाह दी है कि वह मजबूत विपक्ष हैं. सरकार पर जवाबदेह बनने का दबाव बना कर रखना चाहिए.

By Kunal Kishore | August 25, 2024 8:43 PM

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने बीजेडी के सभी विधायकों से कहा है कि वे सरकार को जवाबदेह बनाए रखने के लिए सभी विधायी उपायों का इस्तेमाल करें. इसके लिए कोई कसर न छोड़ें. दरअसल, नवीन पटनायक नवनिर्वाचित बीजद विधायकों के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. बता दें, बीजद और कांग्रेस ने विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार किया था.

विपक्ष ने क्यों किया था कार्यक्रम का बहिष्कार ?

विधानसभा चुनाव के बाद ओडिशा विधानसभा की ओर से 17 और 18 जुलाई को सभी विधायकों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसका उद्घाटन केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने किया था वहीं राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने समापन किया था. इसके बाद विपक्षी बीजद और कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन कह कर बहिष्कार कर दिया था. नवीन पटनायक ने कहा कि विधानसभा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के राजनीतिक मायने थे लेकिन मुख्यमंत्री को अपने राज्य में सम्मान नहीं मिला. इसलिए बीजद ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार किया था.

बीजद ने किया था अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बहिष्कार के बाद बीजद ने अपने विधायकों के लिए अलग से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में बोलते हुए पटनायक ने विपक्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बोला कि ओडिशा में बीजद 51 विधायकों के साथ एक मजबूत विपक्ष है. इसलिए हमें लगातार सरकार पर जवाबदेह बनने का दबाव बना कर रखना चाहिए.

पटनायक ने विधायकों को दी ये सलाह

नवीन पटनायक ने बीजद विधायकों को सलाह दी कि वह विधायक के रूप में अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करें. उन्होंने विधायकों से कहा कि वह सदन के सारे नियमों, प्रक्रियाओं और परंपराओं के बारे में अच्छी तरह जान लें.

Also Read : Odisha Tourism: ओडिशा के सुरम्य परिदृश्य में बसा है सिंहनाथ पीठ

Next Article

Exit mobile version