Rourkela News: आरएसपी के विस्तार व एयरपोर्ट को विकसित को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीएम संग किया मंथन
Rourkela News: राउरकेला दौरे पर आये मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय ने शहर के विकास के विभिन्न मुद्दों पर लंबी बातचीत की.
Rourkela News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के एक फरवरी ( शनिवार) को एक दिवसीय राउरकेला दौरे के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय ने मेफेयर हॉकी विलेज में उनसे मुलाकात की व शहर के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. खासतौर पर राउरकेला स्टील प्लांट के विस्तारीकरण, एयरपोर्ट से जुड़े जमीन के मुद्दे, राउरकेला में मेगा हाउसिंग प्रोजेक्ट, हनुमान वाटिका के विकास पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने सभी मुद्दे पर आने वाले समय में सकारात्मक कदम उठाने का वादा किया.
जमीन की समस्या के कारण नहीं हो रहा आरएसपी का विस्तार
खबर है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मिलकर आरएसपी के विस्तार पर चर्चा करने की बात कही है. राय ने मुख्यमंत्री से कहा कि राउरकेला स्टील प्लांट पर शहर का विकास निर्भर है. ऐसे में आरएसपी का विस्तारीकरण समय की मांग है. इससे पहले सेल ने बड़ी रकम मंजूर की थी, लेकिन जमीन की समस्या के कारण विस्तार का काम रुक गया. पिछली सरकार द्वारा भी इसकी सुधि नहीं ली गयी. लेकिन, अब केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है. लिहाजा इसे प्राथमिकता में लेकर पूरा करना होगा.
राउरकेला हवाई अड्डा के विस्तार पर चर्चा की
पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय ने राउरकेला हवाई अड्डे की भूमि के मामले की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया. जमीन के अभाव में हवाई अड्डे को 4 लाइसेंस नहीं मिल पा रहा है और नियमित हवाई सेवा भी बाधित है. श्री राय ने राउरकेला में पिछले 20/25 वर्षों में कोई आवासीय परियोजना नहीं आने पर चर्चा की. जिससे शहर में आवास की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सेल के पास सैकड़ों एकड़ जमीन है, जिसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. अगर सेल 30/40 एकड़ भूमि प्रदान करे तो एक मेगा हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाया जा सकता है. इसका प्रस्ताव सीएम के सामने रखा. इसी तरह बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय स्थापना 22-24 वर्ष पहले हुई थी. बीपीयूटी को जितना विकास करना चाहिए था, उतना नहीं हो पाया है. इसलिए बीपीयूटी मुद्दे पर पर विचार करने की जरूरत बतायी. शहर के एक अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुमान वाटिका के विकास की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. चर्चा के दौरान रघुनाथपल्ली के विधायक दुर्गाचरण तांती, हरि राउतराय, अमिताभ सामल भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है