Rourkela News: स्वस्थ व्यक्ति व समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा योग : अक्रूर मार्था
Rourkela News: सेक्टर-19 कम्युनिटी सेंटर प्रांगण में भारत स्वाभिमान न्यास का स्थापना दिवस मनाया गया. इसमें अतिथियों ने योग के महत्व के बारे में बताया.
Rourkela News: सुंदरगढ़ जिला पतंजलि योग परिवार की ओर से रविवार को सेक्टर-19 कम्युनिटी सेंटर प्रांगण में भारत स्वाभिमान न्यास का स्थापना दिवस मनाया गया. न्यास के सह राज्य प्रभारी अक्रूर मार्था ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति व समाज के निर्माण में योग अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव के प्रयास से पांच जनवरी, 2009 को भारत स्वाभिमान न्यास का पंजीकरण किया गया था. इसका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक न्याय, ऊर्जा व परिवेश की सुरक्षा के लिए एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाकर भारत को स्वावलंबी व समृद्ध बनाना था. इसका सफल कार्यान्वयन करने के लिए भारत स्वाभिमान सहित पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत व किसान सेवा समिति का गठन कर इसे कार्यकारी किया जा रहा है.
योग प्राचीन भारतीय परंपरा व संस्कृति का अमूल्य वरदान
अक्रूर मार्था ने कहा कि योग के माध्यम से बिना धन खर्च किये लोगों को जोड़ने के साथ-साथ स्वस्थ व्यक्ति का निर्माण कराया जा रहा है. योग के साथ यज्ञ, आयुर्वेद, स्वदेशी उत्पादों का उत्पादन कर जनता के बीच स्वदेशी जागरण का सृजन किया जा रहा है. योग हमारे जीवन शैली में परिवर्तन ला रहा है. संस्था की ओर से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने का काम किया जा रहा है. योग प्राचीन भारतीय परंपरा व संस्कृति का अमूल्य वरदान है. इसका अभ्यास शरीर व मन, विचार तथा कार्य में आत्मसंयम, पूर्णता का एकात्मकता, मानव एवं प्रकृति के बीच में संतुलन बनाता है.
अतिथियों ने स्वामी रामदेव के समर्पित कार्यों की प्रशंसा कीइस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी गंगाधर दा, जिला किसान प्रभारी पीतवास प्रधान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी आरती कर, मीडिया प्रभारी कौशल्या पृष्टि, बिसरा तहसील प्रभारी हेमंत जेना, वरिष्ठ योग शिक्षक विष्णुचरण मल्लिक आदि ने विचार रखे. साथ ही स्वामी रामदेव के समर्पित कार्य की प्रशंसा की. जिला महिला संगठन मंत्री संध्यारानी साहू ने मंच का संचालन किया. कार्यक्रम में वरिष्ठ योग शिक्षक कुंतला सा, तपस्विनी साहू, अनुसूइया बारिक, उर्मिला साहू, विजयलक्ष्मी महतो, ममता राउत, विजयिनी महंती, रीना पाढ़ी,आरती महापात्र, संध्यारानी दास, सत्यजित बारिक, रामकृष्ण पंडा, आरएन साहू, सत्यानंद बिस्वाल, संध्यारानी बिस्वाल, वैदेही दलेई, भ्रमरवर बेहरा, कैलाशचंद्र पात्र, पुष्पा मुर्मू, फूलमणि मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है