झारसुगुड़ा. झारसुगुड़ा पुलिस ने व्यावसायिक शत्रुता को लेकर गोली मारकर भाई की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी को बुधवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य अभियुक्त इमरान खान, वसीम अकरम, आजाद खान व शाहबाज खान शामिल हैं. इनके पास से एक पिस्तौल व 15 जीवित कारतूस, एक रिवाल्वर व तीन जीवित कारतूस, एक चार चक्का वाहन, एक स्कूटी, खून से सने कपड़े आदि जब्त किये गये हैं. बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय में हुई प्रेसवार्ता में एसपी स्मित पी परमार ने यह जानकारी दी.
मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की थी जांच
झारसुगुड़ा एसपी ने बताया कि समीर खान ने थाना में शिकायत दर्ज करायी थी कि सोमवार को उसके घर से उसके छोटे भाई शाहजहान खान (26) को आजाद खान नामक युवक यह बोलकर साथ ले गया था कि वे इमरान खान (लड्डन) (30) के बेहरापाट स्थित केजीएन मुख्तार मुर्गा फार्म जा रहे हैं. जहां उन्हें व्यवसाय के संबंध में बात करनी है. रात बीत जाने के बाद भी जब शाहजहान खान वापस नहीं लौटा, तो दूसरे दिन सुबह उसने आजाद खान से पूछा. उसने बताया कि शाहजहान का रात को ही मर्डर हो गया है. वह घटना स्थल से किसी तरह जान बचा कर भागने में सफल रहा. इसके बाद ही समीर खान ने सदर थाना में अपने भाई की हत्या की लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, तो मुर्गा फार्म में शाहजहान का शव नहीं मिला.
रंपेला ब्रिज से नीचे से पुलिस ने बरामद किया था शव
मुख्य आरोपी इमरान ने हत्याकांड के बाद थाना में सरेंडर कर दिया था. उसने बताया कि गोली मारने के बाद शव को उठा कर वे लोग संबलपुर-झारसुगुड़ा की सीमा पर स्थित रेंगाली थाना अंतर्गत आने वाले महानदी पर बने रंपेला ब्रिज से नीचे फेंक दिया था. इसके बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां जाकर शव बरामद किया. एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड की तह तक जाने के लिए अभी भी मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है