11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: डकैती की योजना बनाते चार गिरफ्तार, देसी कट्टा व हथियार बरामद

Rourkela News: उदितनगर थाना की टीम ने बिरसा डाहर में लूटपाट की योजना को विफल करते हुए चार डकैतों को गिरफ्तार किया है. हथियार व अन्य सामान बरामद हुए हैं.

Rourkela News: उदितनगर पुलिस टीम ने रविवार की रात बिरसा डाहर अंचल में डकैती की योजना काे विफल कर दिया है. इस मामले में चार डकैत को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से घातक हथियार समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. लेकिन दो डकैत फरार होने में सफल रहे. जिनकी तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार, उदितनगर पुलिस की टीम रविवार की रात जब आरएमसी चौक पर थी. तभी विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि कुछ युवक म्युनिसिपल कॉलेज मैदान के पीछे एक सुनसान जगह पर एक-दूसरे से गपशप कर रहे है. रात के समय सड़क पर चलने वाले लोगों या इलाके के किसी भी घर/दुकान में डकैती या लूटपाट की आशंका है. रात करीब 2:45 बजे पुलिस टीम ने कुछ लोगों को म्यूनिसिपल कॉलेज के पीछे की तरफ घूमते देखा. पुलिस मौके से चार संदिग्धों को पकड़ने में सफल रही, जबकि दो भागने में सफल रहे. पकड़े गये लोगों से जब रात के के समय सुनसान जगह पर इकट्ठा होने का कारण पूछा गया, तो सभी असमंजस में दिखे और संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. आगे पूछताछ करने पर उन्होंने कबूल किया कि वे कट्टा, पिस्तौल, जिंदा कारतूस, चाकू, लोहे की छड़ें जैसे घातक हथियार लेकर वहां एकत्र हुए थे. रॉड, रस्सी, मिर्च पाउडर, नकल पंच (फाइबर) आदि के साथ सभी पास के बिसरा डाहर रोड से डकैती करने के लिए जा रहे थे.

इन्हें किया गया है गिरफ्तार

1. सौरव गिरि (23), आइस फैक्ट्री मालगोदाम,

2. एमडी सोहेल उर्फ पिगी (22), वार्ड नंबर-10 मालगोदाम,

3. सन्नी उर्फ संतोष नाग (20), स्वीपर बस्ती मालगोदाम.

4. सचिन कुमार कुर्मी, (23) वार्ड क्रमांक-9.

जब्त हथियार व अन्य सामान

एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस, एक लोहे की रॉड (जिसकी लंबाई लगभग 24 इंच या 02 फीट है), एक चाकू (लंबाई लगभग 09 इंच), एक नकल पंच (लोहे का फाइबर), एक रस्सी (लंबाई लगभग 09 फीट), मिर्च पाउडर, बीयर की 2 बोतलें, प्लास्टिक के छह गिलास, एक टॉर्च, एक टीवीएस अपाचे बाइक.

रघुनाथपाली पुलिस ने भी तीन को दबोचा, पिस्तौल, बम व तलवार बरामद

रघुनाथपाली पुलिस ने डकैती की योजना बनाते समय तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जबकि चार डकैत फरार हो गये. गिरफ्तार डकैतों के पास से एक पिस्तौल, प्लास्टिक की थैली में दो जिंदा बम, एक तलवार, एक चाकू, दो टॉर्च लाइटें बरामद की गयी है. इन सभी को सोमवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है. रविवार रात तरकेरा पंप हाउस की दीवार के पास कुछ युवक डकैती की योजना बना रहे थे. इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान आलोक प्रजापति (28) निवासी चोराटोला, सोनू समासी, निवासी लालमाटी रूपुटोला और धनु बहादुर (22) निवासी रूपुतोला को पकड़ा गया. अन्य चार आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है. इस बाबत रघुनाथपल्ली पीएस केस नंबर 607 दिनांक 17.11.2024 की जांच के दौरान धारा 310(4)/310(5) बीएनएस एक्ट/धारा-25 आर्म्स एक्ट/धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें