Rourkela News: जेल रोड स्थित केसरीनगर में शनिवार शाम आतंक मचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गयी है. पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने के साथ ही रविवार तक चार नाबालिगों को दबोचा है. अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस की छापेमारी अलग-अलग इलाकों में चल रही है. इस संबंध में रघुनाथपल्ली थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. पहली शिकायत में केसरीनगर में रहनेवाली महिला ने बताया है कि शनिवार की शाम 6:30 बजे वह अपनी दुकान के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान 8-10 युवक वहां पहुंचे तथा दुकान में घुसकर उन्हें भद्दी गालियां देते हुए तलवार से हमला करने का प्रयास किया. साथ ही दुर्व्यवहार भी किया. उनकी बेटी के साथ भी दुर्व्यवहार किया. इसी तरह दूसरी शिकायत अमरेंद्र राउत ने दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वे शाम 6:30 बजे केसरीनगर पाठागार के पास बैठे थे. उसी समय 30 से अधिक लोग डंडे व तलवार लेकर पहुंचे और वहां पर खड़ी बाइक को तोड़ दिया. जैसे ही उन्होंने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो, तो सभी ने हमला कर दिया. लाठी से पिटाई करने के साथ ही चाकू से भी हमला किया. पिस्तौल दिखाकर जान से मार डालने की धमकी दी. उनसे डरकर वे पाठागार में छिप गये. जिसके बाद हमलावरों ने पाठागार के भवन को बाहर से बंद कर दिया और आग लगा दी. पिछले दरवाजे से निकलकर किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचायी. दोनों शिकायतों के आधार पर पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पूरे इलाके में शनिवार को रात भर पुलिस की तैनाती रही. वहीं अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है और गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं.
अलग-अलग इलाकों से आये थे युवक
पुलिस को मिली शिकायत से पता चल रहा है कि हमलावर युवक अलग-अलग इलाके से आये थे. जिसमें इस्पातांचल से लेकर छेंड, एसटीआइ, लेबर टेनामेंट सहित अन्य स्थानों के युवक शामिल थे. सभी युवक बाइक से आये थे. इन युवकों ने बाइक, ऑटो समेत कई वाहनों को नुकसान पहुंचाने समेत क्लब में आग लगा दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है