11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News : रकम दोगुनी करने का झांसा देकर बंडामुंडा के युवक से ठगी

Rourkela News : बंडामुंडा थाना अंतर्गत सेक्टर सी रेलवे कॉलोनी के एक युवक से ऑनलाइन ठगी कर ली गयी. पीड़ित ने बंडामुंडा थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

Rourkela News : बंडामुंडा थाना अंतर्गत सेक्टर सी रेलवे कॉलोनी के एक युवक से ऑनलाइन ठगी कर ली गयी. पीड़ित ने बंडामुंडा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार संतोष प्रजापति को शुक्रवार को फोन पर फेसबुक के माध्यम से एक लिंक आया और उसे उस लिंक से जुड़ने का एक मैसेज आया. उस लिंक में बताया गया कि अगर आप पैसे लगाओगे तो डबल रकम मिलेगी. संतोष ने एक हजार रुपये लगाया, तो उसे एक हजार तीन सौ रुपये मिले. फिर उसने पांच हजार लगाये, तो उसे 6500 रुपये वापस मिले. इस प्रकार संतोष बराबर पैसे डालता गया. 20 हजार, फिर 50 हजार. ऐसा करते- करते संतोष ने 83,200 रुपये डाल दिये पर राशि वापस नहीं आयी, तब संतोष ने दिये गये नंबर पर फोन किया. पहली बार में फोन उठाकर संतोष को कहा कि एक लाख रुपये डालो, तो पूरा पैसा वापस आ जायेगा. संतोष ने इस बार पैसे नही डाले, लेकिन पहले जो पैसा दिया वह वापस नहीं आया, तो फिर संतोष ने फोन किया, लेकिन इस बार फोन नही उठाया गया. फिर उसने बंडामुंडा थाने में थाना प्रभारी अशोक कुमार दास से मिल कर प्राथमिकी दर्ज करायी. थाना प्रभारी ने बताया कि संतोष प्रजापति ने थाने में शिकायत की है. राउरकेला साइबर सेल को जानकारी दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

पैसे ट्रांसफर करने से पहले जांच-पड़ताल कर लें : थाना प्रभारी

बंडामुंडा थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि आनलाइन किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास न करें. पैसे ट्रांसफर करने से पहले अच्छी तरह से जांच- पड़ताल कर लें. वर्तमान में पुलिस के नाम से अनजान व्यक्ति द्वारा फोन करके लोगों को गिरफ्तारी के नाम पर, ऑनलाइन पार्सल के नाम पर, आपके बच्चे द्वारा अपराध करने के नाम पर डरा- धमका कर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करा लिये जाते हैं. ऐसे में पहले स्थानीय लोकल पुलिस से संपर्क कर जानकारी जरूर लें, नहीं तो कमाये हुए पैसे गंवाने पड़ सकते हैं.

राजगांगपुर : एक ही स्कूल में एक महीने में तीन बार चोरी

राजगांगपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. घरों, दुकानों के साथ-साथ अब चोर स्कूलों को भी निशाना बनाने लगे हैं. आलम यह है कि एक महीने के अंदर चोरों ने एक ही स्कूल में तीन बार चोरी की है. स्थानीय वार्ड नं 1 तलाकी पाड़ा स्थित उर्दू हाई स्कूल में अगस्त माह में पहली चोरी हुई थी. इसकी लिखित शिकायत 20 अगस्त को राजगांगपुर थाने में की गयी थी. 10 सितंबर को प्रधान शिक्षक के कमरे सहित अन्य कमरे का ताला तोड़ कर एलसीडी सहित वेब कैमरा, जियो वाइ फाई मॉडम एक आइडीयू सहित कई नलों की चोरी कर ली गयी. जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार बतायी जाती है. स्कूल की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने एक केस दर्ज कर जांच शुरू ही की थी की 12 सितंबर को एक बार फिर प्रधानाचार्य सहित कई कमरों का ताला तोड़ कर एक सीपीयू, एक माउस, एक की बोर्ड, एक एक्सटेंशन कोर्ड सहित वाटर प्यूरीफायर का नल सहित कई बेसिन के नल तथा पानी के पाइप की चोरी हो गयी. इसकी लिखित शिकायत पर राजगांगपुर पुलिस ने केस दर्ज की है. अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. लोगों का कहना है कि नशे की लत में युवा इस तरह की चोरी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें