10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: बिरसा मुंडा स्टेडियम के नॉर्थ, ईस्ट व साउथ स्टैंड में दर्शकों को मिलेगी फ्री इंट्री

Rourkela News: एचआइएल मैचों में दर्शकों की कम उपस्थिति को देखते हुए हॉकी इंडिया ने बिरसा मुंडा स्टेडियम के नॉर्थ, ईस्ट व साउथ स्टैंड में फ्री इंट्री देने का निर्णय लिया है.

Rourkela News: छेंड कॉलोनी स्थित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में 28 दिसंबर से हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) शुरू हुई है. मैचों की शुरुआत से पहले ही ऑनलाइन फ्री टिकट बिक जाने तथा हजारों की संख्या में पास वितरित किये जाने के बाद भी स्टेडियम में दर्शकों की कमी देखी जा रही है. आयोजक हॉकी इंडिया को यह कमी इतनी खली है कि स्टेडियम के नॉर्थ, ईस्ट व साउथ स्टैंड को दर्शकों के लिए नि:शुल्क कर दिया गया है. इससे उक्त तीनों स्टैंड में प्रवेश के लिए दर्शकों को न ही टिकट की जरूरत होगी, न पास की. केवल वेस्ट स्टैंड में इनवाइटी पास से इंट्री दी जायेगी.

फ्री पास को लेकर राजनीति करने वालों को झटका

हॉकी इंडिया के इस फैसले के बाद वेस्ट स्टैंड के लिए इनवाइटी के फ्री पास को लेकर अपना राजनीतिक रुतबा बढ़ानेवाले लोगों की सडन डेथ हो गयी है. हॉकी के मैच में जब निर्धारित समय पर मुकाबला बराबरी पर छूटता है, तो टाइ ब्रेकर का सहारा लिया जाता है. लेकिन टाइ ब्रेकर में भी हार-जीत का निर्णय नहीं होने पर सडन डेथ का सहारा लिया जाता है. इसमें जिस टीम ने पहले गोल दाग दिया, वह विजेता बन जाती है. इसी तरह से अब हॉकी इंडिया से इनवाइटी पास लेकर अपने परिचित, परिवार व दोस्तों में बांटकर अपनी साख दिखाने वाले व्यक्ति विशेष से लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं के लिए सडन डेथ का काम तीन-तीन स्टैंड में नि:शुल्क प्रवेश के निर्णय ने किया है. हॉकी इंडिया के इस निर्णय से स्टेडियम में दर्शकाें की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

उद्घाटन समारोह का पास पाने के लिए लोगों में मची थी होड़

हॉकी इंडिया के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनने के लिए पास प्राप्त करने के लिए खेल प्रेमियों व शहर के लोगों में होड़ मची थी. इसका फायदा उठाकर वे लोग काफी इतरा रहे थे, जिनके पास इनवाइटी पास था. यहां तक कि पास लेने के लिए यहां पर आइये, वहां आइये बोलकर लोगों को टरकाया जाता था. वहीं पास बांटने वालों के पास लोग पहुंचते भी थे, तो उनको कई तरह की बातें सुननी पड़ती थी. अब इन तीन स्टैंड से फ्री प्रवेश के निर्णय से खेल प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन इसी बहाने अपनी राजनीति चमकाने वालों को निराशा ही हाथ लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें