19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी की कोक ओवन बैटरी-5बी में 20 ओवन की फुल वॉल कोल्ड कैपिटल रिपेयर पूरा, एबीपी लक्ष्यों को पूरा करने में निभायेगी महत्वपूर्ण भूमिका

Rourkela News: आरएसपी ने कोक ओवन बैटरी-5बी में 20 ओवन की फुल वॉल कोल्ड कैपिटल रिपेयर के सफल समापन के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की.

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने कोक ओवन बैटरी-5बी में 20 ओवन की फुल वॉल कोल्ड कैपिटल रिपेयर के सफल समापन के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जो इसकी परिचालन क्षमताओं में एक बड़ी उन्नति को दर्शाता है. परियोजना का समापन मुख्य महाप्रबंधक (सीओ-सीसी) राकेश जोशी द्वारा बैटरी-5बी को प्रज्वलित करने के साथ हुआ. इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें महाप्रबंधक (कोक ओवन) के श्रीनिवासुलु, महाप्रबंधक (मरम्मत) भीमसेन माझी, महाप्रबंधक एवं एचओएस (सीओ-मैकेनिकल) सजल चंदा, महाप्रबंधक एवं एचओएस (सीओ-इलेक्ट्रिकल) एके बारा, महाप्रबंधक (हीटिंग) तपन दास, सहायक महाप्रबंधक (मरम्मत) समीर खेस्स, उप महाप्रबंधक (हीटिंग) एम सेनापति, सहायक महाप्रबंधक (मरम्मत) अभय चरण साहू और उपप्रबंधक (मरम्मत) राजीव रंजन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे.

23 जनवरी, 2024 को शुरू हुई थी मरम्मत

यहां यह उल्लेखनीय है कि 4.5 मीटर लंबी बैटरी-5बी को 1974 में चालू किया गया था और आखिरी बार 2000 में इसका पुनर्निर्माण किया गया था. 291 से 310 तक के ओवन की पूरी दीवार की मरम्मत 23 जनवरी 2024 को शुरू हुई. यांत्रिक और आग रोक घटकों को संबोधित करने के लिए, ओवन को एकमात्र स्तर तक ध्वस्त कर दिया गया. इस पहल का उद्देश्य भविष्य की मरम्मत के लिए परिचालन लचीलापन बढ़ाना, कोक की मांग की पूर्ति सुनिश्चित करना और पर्यावरण मानकों का पालन करना है. चुनौतीपूर्ण मरम्मत कार्य कोक ओवन विभाग की कैपिटल रिपेयर एंड मेंटेनेंस टीम ने मेसर्स मोनिसा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से अंजाम दिया.

नयी आग रोक लाइनिंग के लिए नियंत्रित हीटिंग प्रक्रिया शुरू

लाइट-अप के बाद, नयी आग रोक लाइनिंग के लिए नियंत्रित हीटिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी है. लाइनिंग को 45 दिनों में 1160 डिग्री सेल्सियस के लक्ष्य तापमान तक पहुंचने के लिए तैयार किया गया है, जिससे मार्च 2025 के दूसरे सप्ताह तक कोयला चार्जिंग और कोक पुशिंग का रास्ता साफ हो जायेगा. यह उपलब्धि 2025-26 के लिए वार्षिक व्यापार योजना (एबीपी) लक्ष्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें