Bhubaneswar News: भाजपा के कई जिलाध्यक्षों की हुई घोषणा, ईश्वरचंद्र को बालेश्वर, गिरीशचंद्र को सुंदरगढ़ की कमान

Bhubaneswar News: भाजपा ने संगठन को और धारदार बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के कई जिलाध्यक्षों की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:02 AM

Bhubaneswar News: भाजपा ने संगठन को और धारदार बनाने व पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को प्रदेश के कई जिलाध्यक्षों की घोषणा की है. नये जिलाध्यक्ष न सिर्फ संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपनी भूमिका निभायेंगे, बल्कि राज्य व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में पार्टी की ओर से दायित्व निभायेंगे.

किसे किस जिला का अध्यक्ष बनाया गया

भाजपा सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कालाहांडी के जिलाध्यक्ष युगल किशोर पोड़, बालेश्वर के जिलाध्यक्ष ईश्वर चंद्र बेहरा, बलांगीर के जिलाध्यक्ष श्रीवत्स बेहेरा, ढेंकानाल जिलाध्यक्ष रास बिहारी बेहेरा, केन्द्रापड़ा जिलाध्यक्ष शशांक शेखर सेठी, पुरी जिलाध्यक्ष डाॅ देवेंद्र नाथ तराई, वरगढ़ जिलाध्यक्ष डाॅ अरुपानंद साहू, घुमसर (भंजनगर) के जिलाध्यक्ष नीलमाधव पात्र, नवरंगपुर जिलाध्यक्ष कुंजबिहारी दास मनोनीत हुए हैं. इसी तरह सुकांत बिश्वाल को कटक का तथा सरोज साबत को गंजाम का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

भाजपा के संगठन को मजबूत बनायेंगे नये जिलाध्यक्ष : षाड़ंगी

बालेश्वर जिला अध्यक्ष के रूप में ईश्वर चंद्र बेहरा को चुने जाने पर बालेश्वर सांसद प्रताप चंद्र षाड़ंगी ने स्वागत किया है. सोशल मीडिया पर बयान जारी कर विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में सोर, सिमुलिया, नीलगिरी, रेमुना और बालेश्वर सदर में बीजेपी संगठन और सुदृढ़ होगा.

सुंदरगढ़ के जिलाध्यक्ष गिरीशचंद्र साहू का स्वागत

भाजपा सुंदरगढ़ संगठनात्मक जिले के नये अध्यक्ष अधिवक्ता गिरीशचंद्र साहू बनाये गये हैं. इसकी घोषणा जिला कार्यालय में हुई. मौके पर पंचायतीराज एवं पेयजल आपूर्ति मंत्री रवि नारायण नायक जिला, प्रभारी दिनेश जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. साथ ही पांच राज्य परिषद सदस्यों के नामों की भी घोषणा की गयी. राजगांगपुर निर्वाचन मंडली से जुनास लुगुन व मधुष्मिता राउत सहित भवानी शंकर पटेल, सुखलाल मुंडा, सीमेश्वर लारिया को राज्य परिषद सदस्य के रूप में चुना गया है. जिलाध्यक्ष बनने के बाद गिरीशचंद्र साहू का राजगांगपुर पहुंचने पर भाजपाइयों ने स्वागत किया. अधिवक्ता साहू ने घोघड़धाम मंदिर में महादेव का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. साथ ही पूर्व नगरपाल शशिरेखा सामल के घर पर उनके पति स्व नंद किशोर सामल को श्रद्धांजलि अर्पित की. नंद किशोर सामल का 15 जनवरी निधन हो गया था. मौके पर राजगांगपुर, कांसबहाल तथा कुतरा मंडल के कई भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version