Rourkela News : हाइवा से कुचलकर बच्ची की मौत, माता-पिता गंभीर, गुस्साये लोगों ने छह घंटे एनएच जाम किया
बिरमित्रपुर से होकर गुजरी राष्ट्रीय राजमार्ग-143 में मंगलवार की सुबह हुई दुर्घटना
Rourkela News : बिरमित्रपुर से होकर गुजरी राष्ट्रीय राजमार्ग-143 में मंगलवार की सुबह हुई दुर्घटना ने एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि उसके माता-पिता घायल हो गये. दुर्घटना के बाद उत्तेजित लोगाें ने सड़क जाम कर दिया. स्थानीय विधायक, नगरपाल व पुलिस के अधिकारियों ने पर्याप्त मुआवजा देने व दुर्घटना रोकने के प्रभावी पहल का भरोसा देने के बाद करीब छह घंटों बाद जाम हटा.
अनियंत्रित बाइक से गिरे, बच्ची आयी हाइवा की चपेट में
जानकारी के अनुसार मंगलवार को लगभग दस बजे झारखंड के रहने वाले अभिषेक माझी अपनी पत्नी मनीषा व दो वर्षीया बच्ची रिया साथ बाइक में बिरमित्रपुर से अपने घर बाउंसजोर पुलिस चाैकी के सियालजोर पंचायत अंतर्गत अपने गांव भुकुमुंडा लौट रहे थे. बिरसा मुंडा बस स्टैंड के आगे विजय पेट्रोल पंप के सामने एक हाइवा खड़ी थी. इस कारण रास्ता संकरा हाे गया था. उसी दौरान विपरीत दिशा से एक बाइक तेज गति से सामने से आ रही थी. बाइस से बचने के लिए अभिषेक ने दाहिने ओर बाइक मोडी लेकिन उसी दिशा से एक हाइवा राउरकेला की ओर जा रही थी. जिसे देखकर अभिषेक की अपनी बाइक दाहिनी ओर मोड़ी लेकिन इस दौरान बाइक अनियंत्रित हो गयी और तीनों नीचे गिर गये. इसी दौरान उनकी दो वर्षीया बच्ची हाइवा के नीचे आ गयी. हाइवा का चक्का बच्ची के शरीर पर चढ़ जाने से उसकी घटनास्थल में ही मौत हो गयी, जबकि अभिषेक व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी. गुस्साये लोगो ने एचएच जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर विधायक रोहित जोसेफ तिर्की, नगरपाल संदीप मिश्र, बीजद नेता कुना देव, कांग्रेस नेता विक्रम पटनायक पहुंचे. इन लोगो ने ऐसी घटना रोकने के लिए बाइपास रोड निर्माण करने, शहर में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए नो इंट्री जोन बनाने, बस स्टैंड में बसों को भीतर जाने तथा बस स्टैंड में जमा वाहनों को हटाने की मांग करते हुए एनएच जाम किया. जाम हटाने के लिए आइआइसी रामप्रसाद नाग,अतिरिक्त तहसीलदार ज्योति रंजन बाग ने लोगों से बातचीत की लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे. जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंस गये.
1.10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा के बाद हटा जाम
दुर्घटना में मृत बच्ची के माता- पिता समेत वहां जुटे लोग उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे. पुलिस प्रशासन, विधायक, नगरपाल व अन्य लोगों की उपस्थिति में प्रशासन की ओर से दस हजार रुपए तथा हाइवा मालिक की और से एक लाख रुपए मुआवजा के तौर पर दिये जाने की घोषणा के बाद शाम चार बजे करीब जाम खत्म हुआ. उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व भी ऐसे ही सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग में दोनों ओर ड्रेन बनाये जाने के कारण इस तरह की दुर्घटना हो रही है. लोग ड्रेन को तोड़ने की मांग कर रहे थे. अब तक छह लोग वहां दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है