Rourkela News : बसंती कॉलोनी आइस फैक्ट्री के पास से बच्ची को बाल कल्याण समिति ने किया रेसक्यू

बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की टीम ने बसंती कॉलोनी मालगोदाम स्थित आइस फैक्ट्री बस्ती से चार साल की बच्ची को मुक्त कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:01 PM

Rourkela News :

बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की टीम ने बसंती कॉलोनी मालगोदाम स्थित आइस फैक्ट्री बस्ती से चार साल की बच्ची को मुक्त कराया. बच्ची को बिसरा आशियाना कॉलोनी स्थित ‘ओपन सेंटर’ में रखा गया है. सीडब्ल्यूसी की टीम बच्ची को घर पर रखने वाली महिला और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, बणई के राजामुंडा की एक महिला और उसके रिश्तेदार 15 दिन पहले बड़बिल में एक रिश्तेदार के घर घूमने गये थे. वह अपने रिश्तेदारों के साथ घर लौटने के लिए बड़बिल स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. महिला और उसके रिश्तेदार चार साल की बच्ची को अकेले खड़े होकर रोते हुए देखकर वहां पहुंचे. बच्ची को अपने साथ राजामुंडा ले आये. 4-5 दिनों तक बच्ची को राजामुंडा में रखने के बाद, उन्होंने उसे राउरकेला के बसंती कॉलोनी स्थित आइस फैक्ट्री बस्ती में एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया. किसी स्रोत से सूचना मिलने के बाद चाइल्डलाइन और सीडब्ल्यूसी को इसकी सूचना साझा हुई. मंगलवार को दोनों टीमें वहां पहुंचीं और बच्ची को रेसक्यू किया. सीडब्ल्यूसी सदस्य उस महिला से पूछताछ कर रहे हैं जिनके पास से बच्ची मिली. जानने के प्रयास हो रहा है कि बच्ची बड़बिल स्टेशन पर कैसे पहुंची. साथ ही उसके परिजनों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version