राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र में आगामी नर्स दिवस समारोह को लेकर इस्पात जनरल अस्पताल के नर्स प्रशिक्षण संस्थान में प्रतियोगिताएं शुरू हो गयी हैं. प्रतियोगिता की शृंखला 22 अप्रैल को शारीरिक रचना के आधार पर शारीरिक अंगों की चित्रकला (एनाटोमिकल बॉडी पार्ट ड्राइंग) प्रतियोगिता के साथ शुरू हुई, जहां छात्रों ने शरीर की सतह पर आंतरिक अंगों को बखूबी योजनाबद्ध तरीके से चित्रित किया. दूल्हा-दुल्हन परिधान प्रतियोगिता में, प्रतिभागियों की पोशाक कला का परीक्षण किया. खाद्य परिक्षण (फूड टेस्ट) एक और दिलचस्प कार्यक्रम था जहां छात्रों को विभिन्न समूहों में विभाजित किया गया था. प्रत्येक समूह को तीन प्रकार के खाने की वस्तुएं तैयार करके बेचनी थीं. निर्धारित समय सीमा के अंत में सबसे अधिक लाभ प्रतिशत अर्जित करने वाले समूह को विजेता घोषित किया गया. रंगोली और एकल गायन जैसी अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं. मानसिक क्षमता को परखने के लिए स्थलीय निबंध और क्विज प्रतियोगिता का प्रारंभिक दौर भी आयोजित किया गया। प्रत्येक प्रतियोगिता में छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है