24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: जीएमडीसी को ओडिशा में तीन खदानों से कोयला खनन की मिली अनुमति, 50 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा

Rourkela News: जीएमडीसी को ओडिशा के अनुगूल में दो तथा सुंदरगढ़ जिले में एक कोयला खदान से उत्खनन की अनुमति मिली है.

Rourkela News: ओडिशा में सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार ने गुजरात की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गुजरात खनिज विकास निगम (जीएमडीसी) को राज्य की तीन खदानों से खनन की अनुमति प्रदान की है. इसमें से अनुगूल जिले के छेंडीपदा में दो तथा सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर ब्लाॅक में एक खदान है. ओडिशा में जीएमडीसी के रणनीतिक विस्तार को हाल ही में कंपनी के प्रबंध निदेशक रुपवंत सिंह (आइएएस) ने मुख्यमंत्री मोहनचरण माझी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने निगम की परियोजना का स्वागत करने के साथ इसके लिए जरूरी जमीन अधिग्रहित करने का भरोसा दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त शासन सचिव निकुंजबिहारी धल (आइएएस), अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरेंद्र कुमार (आइएएस), इस्पात खदान व वित्त विभाग के मुख्य सचिव शाश्वत मिश्र (आइएएस), ओडिशा में जीएमडीसी के मुख्य खदान प्रबंधक लेफ्टिनेंट जनरल संजीव शर्मा, जीएमडीसी के सीजीएम एचके जोशी, स्वागत जोशी, जीएम वीरेंद्र महतो उपस्थित थे.

4400 मेगावाट के पावर प्लांट की स्थापना में सरकार से सहयाेग की अपील

इस मुलाकात में मुख्यमंत्री को ओडिशा में जीएमडीसी की खदान परियोजनाओं से अवगत कराया गया. साथ ही यहां 4400 मेगावाट का पावर प्लांट लगाने के लिए ओडिशा सरकार से सहयोग की कामना भी की. इसमें बताया गया कि यह पावर प्लांट भले ही गुजरात में ऊर्जा की कमी दूर करने के लिए महत्वपूर्ण है. वहीं इससे राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे तथा राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी. वहीं जीएमडीसी की सामग्रिक योजना के एक अंश विशेष के तौर पर ओडिशा में खनिज कार्यक्रम तथा उससे संलग्न अन्य छोटी-बड़ी परियोजना के लिए 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजी निवेश भी होगा. जिससे अंचल का स्थायी विकास भी हो सकेगा.

सीएसआर गतिविधियों को लेकर जीएमडीसी ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया

बातचीत के दौरान जीएमडीसी के प्रबंध निदेशक रूपवंत सिंह ने ओडिशा में सामुदायिक कल्याण व निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के लिए निगम की प्रतिबद्धता दोहरायी. साथ ही भरोसा दिलाया कि जीएमडीसी कोयला खदान के लिए जमीन अधिग्रहण के समय भू-धारकों को उचित मु्आवजा समेत पुनर्वास व री-सेटलमेंट पैकेज तय करने के दौरान अंचल के लाभुकों की मांगाें पर गहन विचार- विमर्श कर परियोजना का कार्य किया जायेगा.

विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स सेंटर, बहुमुखी अस्पताल व स्कूल स्थापित करेगी जीएमडीसी

इसके अलावा सीएसआर के तहत जीएमडीसी यहां पर विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स सेंटर, बहुमुखी अस्पताल, इंग्लिश मीडियम स्कूल भी स्थापित करेगा. इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य व मनोरंजन के क्षेत्र में विकास लाने के साथ स्थानीय जनता का भी विकास करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके जरिये ओडिशा व गुजरात का आपसी संबंध मजबूत करने के साथ ओडिशा के सामाजिक व आर्थिक विकास में भी जीएमडीसी मुख्य भूमिका निभायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें