Rourkela News: गृहस्थी उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के कारखाना परिसर का मंगलवार को गुरु नानक पब्लिक स्कूल (जीएनपीएस), सेक्टर-21, राउरकेला के लगभग 160 छात्रों और उनके शिक्षकों ने भ्रमण किया. सबका गृहस्थी उद्योग की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरे ने छात्रों को मसालों के निर्माण की जटिल प्रक्रियाओं को समझने का अवसर प्रदान किया, जिसमें उत्पादन और पैकेजिंग इकाइयों का एक मार्गदर्शित दौरा शामिल था.
सीएमडी ने गुणवत्ता, कड़ी मेहनत और स्थिरता के महत्व पर विशेष जोर दिया
इस दौरान गृहस्थी उद्योग के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) गणेश प्रसाद बगड़िया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) अमित अग्रवाल ने छात्रों का व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया और कंपनी की यात्रा के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की. उन्होंने गुणवत्ता, कड़ी मेहनत और स्थिरता के महत्व पर विशेष जोर दिया. इस दौरे में छात्र-छात्राओं ने पुष्प वाटिका समेत सुंदर तरीके से संजोये गये बगीचे का भी दौरा किया. यह बगीचा रंग-बिरंगे फूलों और हरे-भरे पौधों से सुसज्जित है. पुष्प वाटिका का शांत वातावरण छात्रों के लिए एक आनंददायक अनुभव बना, जहां उन्होंने प्रकृति से जुड़ने और साफ-सुथरे और हरे-भरे वातावरण को बनाये रखने के महत्व को सीखा.श्री गोमंदिर गोशाला में गायों की देखभाल के बारे में जाना
इसके अलावा इन बच्चों ने श्री गोमंदिर गोशाला में भी समय बिताया, जहां उन्होंने गायों की देखभाल और कल्याण के बारे में जाना, जो कंपनी के मूल्यों का एक अभिन्न हिस्सा है. इस दिन का मुख्य आकर्षण सीएमडी और सीइओ के साथ एक इंटरएक्टिव सत्र था, जिसके बाद छात्रों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गयी. यह दौरा गृहस्थी उद्योग प्राइवेट लिमिटेड की युवाओं को प्रेरित करने, पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने तथा शुद्धता और उत्कृष्टता के अपने मूल्यों को बनाये रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है